रांची: लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट मे आज प्रभात तारा ग्राउंड मे साई ए को 5 विकेट् से हरा कर अगले दौर में जगह बना लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए साई की टीम ने 30.5 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 179 रन बनाए प्रिंस ने 60 मनमीत ने 34 रन बनाए।
विल्स के जीत मे चमके आकाश और सूरज
आकाश ने 4 और सूरज ने 3 विकेट लिए जवाब मे विल्स डायनामिक की टीम ने 28.2 ओवरों मे 182 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सूरज ने 41 आकाश ने 30 गौरव ने 26 और रुस्तम ने 25 रन बनाए। हर्ष को 2 विकेट प्राप्त हुआ।
साईं दीप पेस फाउंडेशन जीता
रांची : नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज साईं दीप पेस फाउंडेशन ने आर सी ए ब्लू को 19 रनों से पराजित किया साईं दीप की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.4 ओवर में 131 रन बनाएं जिसमें शादाब ने 28 विवेक ने 25 और सर्वेश ने 23 रनों का योगदान किया रजनीश ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि महीप और वसीम को दो-दो विकेट मिले जवाब में आर एस ए की टीम 22.1 ओवर में 112 रन पर सिमट गई महीप ने 36 और कुणाल ने 22 रनों का योगदान किया विवेक ने 17 रन देकर चार और शादाब ने तीन विकेट लिए।

जूनियर तरुण संगम जीता
रांची : चक्कर मैदान में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत अन्य एक मैच में आज जूनियर तरुण संगम की टीम ने हेहल सीए को 68 रनों से पराजित किया तरुण संगम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में 226 रन बनाए जिसमें सौरव ने 77 प्रशांत ने 46 और सूरज ने 41 रनों का योगदान किया सूरज सिंह को तीन प्रभाकर और हर्ष को दो-दो विकेट मिले जवाब में हेहल की टीम 158 रन पर सिमट गई जिसमें अक्षत में 46 रविराज ने 26 और महेंद्र ने 25 रनों का योगदान किया प्रशांत को तीन विकेट मिले।