38 C
Patna
Friday, June 9, 2023

रांची टेबुल टेनिस : अर्थ, फैजल, सुबरदीप और आयुष सेमीफाइनल में

रांची। अर्थ घोष, फैसल खान, सबह्रदीप बनर्जी और आयुष बनर्जी बनर्जी ने अपने-अपने मैच जीत के शुक्रवार को यहां शुरू हुई आशा देवी मेमोरियल रांची जिला टेबुल टेनिस प्रतियोगिता के अंडर-13 बर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वाईएमसीए कांटा टोली सभागार में प्रतियोगिता का उद्घाटन विनय जॉन ने किया। इस अवसर पर टूर्नामेंट के प्रायोजक स्पॉन्सर आलोक कुमार, वाईएमसीए के महासचिव जोनास कुजूर, सुदीप्तो मुखर्जी, आई रक्षित सहित कई गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी उपस्थित थे। अंडर 13 बालक वर्ग में के क्वार्टर फाइनल में अर्थ घोष ने सादिक सोहेल को 3 -0 से फैजल खान ने आयन नदी को 3-0 से, सबह्रदीप बनर्जी ने ए डे को 3-1 से, आयुष बनर्जी ने प्रभात kirat को 3-1 से और आयुष बनर्जी ने prabhkirth को 3-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया। वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में अलीशा अलीशा खान ने प्रत्युष प्रज्ञान को 3-0, टी सिंह ने फरदीन मलिक को 3-1, आदित्य ने प्रांजल सिंह को 3-0 से तथा मिलनप्रीत सिंह ने नील राय को 3-1 से पराजित कर से सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles