रांची। गोल चक्कर मैदान में खेले जा रहे हैं लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग (Little Wings School B Division Cricket League) के तहत आज रॉकमैन रेड की टीम ने अरगोड़ा ब्लू को 8 विकेट से पराजित किया हां आरागोड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवर में 157 रन बनाया जिसमें अश्वनी ने 27 रितेश ने 25 और सुमित ने 24 रनों का योगदान किया मारूफ को तीन मंटू और सुनील को दो-दो विकेट मिले जवाबी पारी में रॉकमैन की टीम 21 ओवर में 2 विकेट खोकर 161 रन बनाकर मैच को जीत लिया श्रेयांश ने 61 रनों की पारी खेली नरेश 46 और अश्विन ने 27 रन टीम के लिए जोड़े प्रेम को दो विकेट मिले।
आरसीए ब्लू की भारी जीत रांची प्रभात तारा मैदान में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज एक मैच में आरसीए ब्लू ने साई ए को 187 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए आरसीए ब्लू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 4 विकेट पर 262 रन बनाए जिसमें अमित कुमार ने 69 सलमान मलिक ने 64 रनों का योगदान किया जवाबी पारी में साईं की टीम ने 21.4 ओवर में 75 रन पर ही सिमट गई प्रांजल ने 18 रन बनाया समीर ने 9 रन देकर चार विकेट लिए जबकि विशाल को दो विकेट मिले।