रांची। रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गोल चक्कर मैदान में चल रहे सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत सोमवर को खेले गए मैच में जस्टिस सीसी ने सीसीएल को 4 विकेट से पराजित किया।
सीसीएल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.2 ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अजय ने 42, प्रकाश ने 39 और गुलशन ने 15 रनों का योगदान किया। अभिषेक को 3, रंजन और प्रभजोत को दो-दो विकेट मिले।
जवाबी पारी में जस्टिस सीसी की टीम ने 27.4 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाकर मैच स्कोर जीत लिया जिसमें रणधीर ने नाबाद 46, जयंत ने 33 और रितेश ने 19 रनों का योगदान किया। प्रकाश और मोबिन को दो-दो विकेट मिले।