रांची। नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत शुक्रवार को खेले गए मैच में जूनियर मंथन की टीम ने नवभारत क्लब को 89 रनों से पराजित किया। जूनियर मंथन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट पर 212 रन बनाए। लक्ष्य ने 86, अक्षत ने 25 और संतोष ने 23 रनों का योगदान किया। गौतम अर्जुन और आयुष को एक-एक विकेट मिला। जवाब में नव भारत की टीम 26 ओवर में 123 रन पर सिमट गई। भानु ने 48 और अंजेश ने 14 रन टीम के लिए बनाए। आकाश ने 26 रन देकर तीन और शिवम ने 27 रन देकर दो विकेट लिये।