रांची, 29 अक्टूबर। रविवार यानी 29 अक्टूबर को को रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंपायर एवं ऑन लाईन स्कोरर का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें करीब 20 पुराने एवं 30 नए लोगों ने अंपायर एवं ऑन लाईन स्कोरर के प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। मास्टर ट्रेनर के रूप में जे एस सी ए के अजय कुकराती, सौमितो पटनायक, चंचल भट्टाचार्या, रमेश सिंह, प्रशांत कुमार सभी को नए और पुराने नियमों की जानकारी दी। साथ ही मैदान में होने वाली दिक्कतों से कैसे निकलें के बारे में बताया। संघ के सचिव शैलेंद्र कुमार ने नए अंपायरों एवं ऑन लाइन स्कोरर से परिचय किया और इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभ कामनाएं दी। साथ ही साथ सूरज कुमार पांडेय और जुलकर नयन को जे एस सी ए के स्कोरर बनने के लिए बधाई दी। सोमवार से रांची जिला क्रिकेट संघ के सत्र की शुरुआत क्वालीफायर मैचों से होने जा रहा है। सभी मैच गोलचक्र मैदान, नेहरू स्टेडियम, प्रभात तारा मैदान एवं शाखा मैदान पर खेला जाएगा।