18 C
Patna
Monday, December 16, 2024

रांची : Little Wings School B Division Cricket League में क्लासिक सीसी की भारी जीत

रांची। आरडीसीए के तत्वावधान में प्रभात तारा मैदान में चल रही लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत मंगलवार को खेले गए मैच में क्लासिक सीसी की टीम ने टाटीसिल्वे बी को 242 रनों से पराजित कर भारी जीत दर्ज की। क्लासिक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट पर 281 रन की सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। संदीप ने 97 और दिव्यांशु ने 59 रनों का योगदान किया। विश्वजीत को चार और सागर को दो विकेट मिले। जवाबी पारी में टाटीसिल्वे बी की टीम ने 10.8 ओवर में 39 रन पर सिमट गई। सुशील ने 16 रन बनाए। सौरभ ने 12 रन देकर 6 और मोनू ने 23 रन देकर 4 विकेट लिये।

जस्टिस ने जूनियर मंथन को हराया

एक अन्य मैच में जस्टिस सीसीने जूनियर मंथन को 58 रनों से हराया गोल चक्कर मैदान में खेले गए इस मैच में जस्टिस ब्लू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट पर 211 रनों का स्कोर खड़ा किया है जिसमें अनमोल ने 74 अब्दुल्ला 68 बार राहुल ने 17 रनों का योगदान किया आकाश को दो यस और शिवम को एक-एक विकेट मिला जवाबी पारी में जूनियर मंथन की टीम ने 25.2 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें सूरज ने 57 अरब ने 14 कृष्णा ने 11 रनों का योगदान किया आमोद को दो और अमीर को तीन विकेट मिले

रांची : Little Wings School B Division Cricket League में क्लासिक सीसी की भारी जीत

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights