रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित शांति देवी जैन मेमोरियल U-16 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में रॉयल क्रिकेट क्लब ने बिंदास क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हराया।
बिंदास क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर पहले ब्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बिंदास क्रिकेट क्लब 35.3 over में सभी विकेट खोकर 200 रन बनाये।
बिंदास क्रिकेट क्लब के विनित साहा बाबू ने 65 रन, प्रत्यूष कुमार ने 41 रन, नैयर राजा ने 23 रन, अक्षयदीप कुमार ने 14 रन बनाये।


रॉयल की ओर से आशीष ने 5.3 ओवर में 28 रन खर्च कर 5 विकेट प्राप्त किया। हर्षित कुमार 5 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट, प्रत्यूष कुमार ने 2 विकेट, रिशु कुमार ने एक विकेट चटकाये।
जीत के लिए 201 रन का टारगेट पर खेलते हुए रॉयल क्रिकेट क्लब मात्र 34.2 ओवर में सात विकेट पर 202 रन बना कर रॉयल क्रिकेट क्लब 3 विकेट से मैच जीत लिया। आज का मैच का मैन ऑफ द मैच आशीष को दिया गया .

रॉयल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज रोहित सिंह ने नाबाद 60 रन बनाये। आशीष ने 45, राहुल महतो ने 40 रन, हर्षित कुमार ने 14 रन बनाए।
बिंदास क्रिकेट क्लब की ओर से राहुल कुमार ने 6.2ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट, विनीत साहा बाबू ने 8 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट एवं अक्षयदीप, नैयर रजा को एक-एक विकेट हासिल किया। मैच के दौरान आरसीए के निवर्तमान सचिव अरुण कुमार राय ग्राउंड कोऑर्डिनेटर महेंद्र राणा मौजूद थे।

कल का मैच : IAG ग्राउंड में PSA पतरातू बनाम TRCC कुजू के बीच U-16 का लीग मैच खेला जाएगा।