रांची। डॉ० रामदयाल मुण्डा क्रीड़ा केंद्र और रूम्बुल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे नौवीं पद्म श्री रामदयाल मुण्डा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में राजा स्पोर्टिंग बरियातू की भिड़ंत सत्यारी टोली रांची से होगी।
सातवें दिन पहले सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। राजा स्पोर्टिंग बरियातू ने मेकॉन की की टीम को 1–0 से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में स्थान सुनिश्चित कर लिया।
मैच के पहले हाफ में ही राजा स्पोर्टिंग बरियातू की टीम ने एक गोल की बढ़त बना ली थी जिसे बराबर करने में मेकॉन की टीम नाकाम रही। राजा स्पोर्टिंग बरियातू की ओर से एकमात्र विजयी गोल करने वाले अविनाश को प्लेयर ऑफ द मैच से पुरुस्कृत किया गया। मैच के पूर्व भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच के उपरांत प्लेयर ऑफ द मैच अविनाश को पुरुस्कृत किया।

प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में सत्यारी टोली रांची और मामा स्पोर्टिंग रातु की टीमें आपस में भिड़ी। हाफ टाइम तक दोनों ही टीमों ने अपना पूरा दम खम दिखाया पर गोलरहित रहीं। दूसरे हाफ में मामा स्पोर्टिंग रातू ने गोल कर बढ़त बनाया तो वहीं सत्यारी टोली रांची के खिलाड़ियों ने भी उम्दा खेल दिखाते हुए चंद ही मिनटों के अंतराल में गोल कर मैच को पुनः बराबरी पर ला खड़ा कर दिया।
पूरे समय के समाप्त होने के उपरांत दोनो ही टीमें 1–1 से बराबर रहीं। मैच के विजेता का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से हुआ जिसमे सत्यारी टोली रांची ने मामा स्पोर्टिंग रातू को 05– 04 हराकर फाइनल का टिकट कटाया। सत्यारी टोली रांची के संजू मुंडा को गीतांजलि मैरेज हॉल के निदेशक विनोद गोप, आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल के बप्पी दा ने प्लेयर ऑफ द मैच से पुरुस्कृत किया।
फाइनल मैच
राजा स्पोर्टिंग, बरियातू बनाम सत्यारी टोली
30.08.23
(अपराह्न 02:30 बजे से)