रांची। डॉ. रामदयाल मुण्डा क्रीड़ा केंद्र और रूम्बुल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रही नौवीं पद्मश्री रामदयाल मुण्डा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता में अब दूसरे दौर के मैच खेले जा रहे हैं। आयोजन समिति सचिव संतोष उरांव ने बताया कि दूसरे दौर में कुल चार मैच होने हैं। इसके बाद सभी चार टीमों की विजेता टीमें फाइनल में प्रवेश पाने हेतु मैदान में भिड़ते दिखेंगी।
पांचवें दिन रविवार को दो मैच खेले गये। मेकॉन बनाम ए.आर. रॉयल के अलावा नगड़ी और राजा स्पोर्ट्स, बरियातू बनाम चितरकोटा एफ.सी. के बीच खेला गया। पहले मुकाबले में मेकॉन की टीम ने ए.आर.रॉयल नगड़ी को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया, मेकॉन टीम के मंजीत करमाली को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
दूसरे मैच में राजा स्पोर्ट्स, बरियातू बनाम चितरकोटा एफ.सी. की टीम सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए एक दूसरे से भिड़ी. दोनों टीमों के बीच हुए टक्कर के मुकाबले में अंततः राजा स्पोर्टिग, बरियातू की टीम ने विपक्षी चितारकोटा एफ.सी. को 1-0 से हराने में सफलता पाई। पूरे मैच में उमदा गोलकीपिंग के लिए जिशान रजा को प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया।
मैच प्रारंभ होने के पूर्व बतौर अतिथि अंचलाधिकारी अमित भगत, ओरमांझी अंचलाधिकारी विजय केरकेट्टा के अलावा अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को बेहतर और अनुशासित प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने आज के प्लेयर ऑफ द मैच खिताब के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। अब अर्शित्त क्लब, रांची बनाम सत्यारी टोली रांची के अलावा मामा स्पोर्टिंग, रातू बनाम बांधगाड़ी एफसी के बीच 28 अगस्त को मैच खेले जाएंगे। इसी आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो अन्य टीमों का फैसला होगा।