गया, 21 अप्रैल। राकेश रंजन के तीन गोलों की मदद से बक्सर ने यहां खेले जा रहे मोइनुल हक कप अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में जहानाबाद को 7-0 से हराया। बक्सर के दो मैचों में चार अंक हैं। जहानाबाद की यह लगातार दूसरी हार है।
हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम गांधी मैदान पर चल रहे रीजन एक के ग्रुप ए के मैच में विजेता टीम सोमवार को आधे समय तक 5- 0 से आगे थी। मैच का पहला गोल जग्गू कुमार ने खेल के 10 वें मिनट में किया। इसके अलावा राकेश रंजन ने 11, 20, 34वें मिनट में तीन गोल दागे। एक एक गोल मनीष कुमार (16), अभिषेक कुमार (72) और धर्मदेव कुमार (73) ने किया।
निर्णायक मुकेश राय, रोशन कुमार गुप्ता, परवेज आलम और दिनेश कुमार थे। 22 अप्रैल को दो मैच खेला जाएगा। पहला मैच सुबह 7:30 बजे बक्सर बनाम नालंदा और दूसरा मुकाबला मेजबान गया बनाम ईसी रेलवे, हाजीपुर होगा।