गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में विष्णु सिंह मेमोरियल गया जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत बी से सुपर डिवीजन के मुकाबले खेले जा रहे हैं। जानिए किस मैच में किस क्लब ने बाजी मारी और कौन हुआ परास्त।
गुरुवार को मुकाबला हिंदले ब्वॉयज क्रिकेट क्लब और युवराज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हिंदले ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हिंदले ब्वॉयज क्रिकेट क्लब ने 39.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाये।
अनिमेष सिंह ने 31, बिट्टू कुमार ने 48 रनों की पारी खेली। युवराज क्रिकेट क्लब की ओर से यशराज सिंह ने 7 ओवर में 7 रन देकर तीन, रोहित सिंह ने 7 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिया।
युवराज क्रिकेट क्लब ने 17 ओवर में एक विकेट पर 141 रन बना कर मैच जीत लिया। राकेश तिवारी ने 67, रंजन राज ने 63 रन बनाये।
हिंदले ब्वॉयज की ओर से अनिमेष सिंह ने 4 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया। इस तरह यह मैच युवराज क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट से जीत लिया।
ए डवीजन क्रिकेट लीग
ए डिवीजन का मैच यंग स्टार क्रिकेट क्लब और बालमुकुंद क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले यंग स्टार क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाये। आर्य राज ने 35, सतीश दीपक ने 30 रन बनाये।
बालमुकुंद की ओर से सूर्या सिंह 5.4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिया।
जवाब में बालमुकुंद क्लब ने 21.5 ओवर में पांच विकेट पर 142 रन बनाये। आनंद मोहन ने 40 और नीतीश कौशिक ने 38 रन बनाये।
यंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से ताबिश मासूम ने 6 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिया। इस तरह यह मैच बालमुकुंद क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से जीत लिया।
बी डिवीजन क्रिकेट लीग
मुकाबला यंग युवराज क्रिकेट क्लब और सनराइज क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। यह मैच यंग युवराज क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट से जीत लिया।। एक अन्य मुकाबले में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब और गुरारू क्रिकेट क्लब के बीच हुए यह मैच स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ने 10 विकेट से जीत लिया।