पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में राजवंशीनगर सीसी ने प्रभा एकादश को 72 रन से हराया।
टॉस राजवंशीनगर सीसी सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। श्लोक (70 रन, 64 गेंद, 10 चौका, 1 छक्का) और राहुल रत्न (55 रन, 62 गेंद, 7 चौका, 2 छक्का) के अर्धशतकों की मदद से राइजिंग स्टार सीसी ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 245 रन बनाये। फ्लावर तिवारी ने 17,विशाल कश्यप ने 16, आदित्य प्रताप ने 26,कृष्णा मणि ने 7,मो सबित ने 8 रन और हिमांशु कुमार ने नाबाद 12 रन बनाये।


प्रभा एकादश की ओर से अंशुसंतोष ने 36 रन देकर 5, रोहित कुमार ने 44 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में प्रभा एकादश की टीम समर्थ सिंह (55 रन, 63 गेंद, 5 चौका, 2 छक्का) के अर्धशतक के बाद भी 40 ओवर में सभी विकेट पर 173 रन बना सकी। विकास ने 10, सूर्या माही ने 22, रवि कुमार ने 31, अंशु आशुतोष ने 13, अभिनव कुमार ने नाबाद 11, रोहित कुमार ने 7 रन बनाये। अतिरिक्त से 19 रन बने।


राजवंशीनगर सीसी की ओर से मो साबित ने 36 रन देकर 1,श्रवण कुमार ने 18 रन देकर 2, अतुल ने 27 रन देकर 2, कृष्णा मणि ने 20 रन देकर 1 और फ्लावर तिवारी ने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
राजवंशीनगर सीसी के श्रवण कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। श्लोक बेस्ट बैट्समैन और अंशु आशुतोष बेस्ट बॉलर बने।