कटिहार। रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में शांति भारती क्रिकेट क्लब ने डी.एलेवेन गेड़ाबाड़ी को पांच विकेट से हराया।
डी.इलेवन के कप्तान प्रेम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की।

शांति भारती के राजकुमार ने डी.एलेवेन के बल्लेबाज़ों को जमने नहीं दिया और एक-एक करके उनके सात 7 विकेट मात्र 22 रन देकर चटकाए। इसमें उनका भरपूर साथ प्रिंस ने दिया उसने 21 रन देकर 3 विकेट उखाड़े। इस विकेट गिरने के पतझड़ के बीच मो.आतिफ ने जुझारू पारी खेलते हुए 94 वहुमूल्य रन बनाये। इसमें उनका भरपूर साथ प्रियेश ने 50 रनों की पारी खेलकर दिया। डी.इलेवन ने कुल 193 रन बनाये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी शांति भारती ने बहुत ही आसानी से 31ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
सलामी बल्लेबाज अनूप ने शानदार 62 रनो की पारी खेली जबकि प्रभात ने 32 और अनिकेत ने 33 उपयोगी रन बनाये।
गेंदबाजी में कप्तान प्रेम ने 37 रन देकर 3 विकेट लिये जबकि संतोष और साहिल ने 1-1 सफलता हासिल की।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार राजकुमार को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया।

मैच में निर्णायक की भूमिका मो.नसीम और सुमाभो घोष टॉमपी ने निभाई जबकी स्कोरिंग अमन कुमार ने की।
जिला संक्युक्त सचिव तौसीफ अखतर ने बताया कि डी.एस.कॉलेज में हो रही परीक्षा और सरस्वती पूजा के वजह से 13-02-2021 से 17-02-2021 तक खेल स्थगित रहेगा। 18-02-2021 से पुनः खेल प्रारम्भ किया जायेगा।

