पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में बराबरी का मुकाबला हुआ। पटना एकेडमी (पीए) और पटना फुटबॉल एकेडमी (पीएफए) के बीच खेला गया यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
शहर के जीएसी ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले का उद्घाटन पूर्व भाजपा नेता कृष्ण मोहन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मुकाबले का पहला हाफ 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
नींबू-पानी के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी नई रणनीति और जोश के साथ मैदान पर उतरे। दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही पटना फुटबॉल एकेडमी ने मनोज हेम्ब्रम (47वें मिनट) ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पटना एकेडमी के खिलाड़ी भी फॉर्म में लौटे और 78वें मिनट में मनोज कुमार मुर्मु ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गोल करने के कई प्रयास किए पर सफलता हाथ नहीं लगी।
रेफरी ने अब्दुल, सकाल दास (पटना फुटबॉल एकेडमी) और रवि कुमार, टुटू कुमार (पटना एकेडमी) को पीला कार्ड दिखाया। मैच के रेफरी अरुण हांसदा, रविशंकर, सुनील कुमार और फजले अली थे। पटना फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने बताया कि पटना फुटबॉल एकेडमी अब्दुल को दो मैचों में पीला कार्ड होने से वे अगले मैच में नहीं खेल सकेंगे।
कल का मैच
जीएसी : जीएसी बनाम रैनबो एफसी (दोपहर दो बजे से)
गांधी मैदान : दानापुर यूनाइटेड बनाम मौर्यान आर्सनल (दोपहर दो बजे से)