किशनगंज, 3 फरवरी। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2023-24 ए डिवीजन का आज 14वां मुकाबला राजहंस क्लब रोल बाग बनाम डुमरिया वॉरियर्स के बीच 40-40 ओवरों का खेला गया।
टॉस राजहंस क्लब के कप्तान मुकेश ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 238 रन बनाए। मुकेश सिंह ने 78 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 79 रन, नंदन मंडल ने 54 गेंद का सामना करते हुए चार चौके एवं दो छक्के की मदद से 45 रन, फैजल खान ने 23 गेंद का सामना करते हुए एक चौके और तीन छक्के की मदद से 30 रन, आकाश झा ने 43 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए।
डुमरिया वॉरियर्स की ओर से राजेश और विजय ने तीन-तीन विकेट एवं सुबीर ने दो विकेट हासिल किया।
239 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डुमरिया वॉरियर्स 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 226 रन ही बना सके जिसमें संदीप कुमार ने 34 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन, सुंदरम ने 30 गेंद का सामना करते हुए चार चौके की मदद से 28 रन, इंद्रजीत पॉल ने 32 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके की मदद से 21 रन बनाए।
राजहंस क्लब की ओर से आकाश झा, विशाल, नंदन और प्रशांत ने दो-दो विकेट एवं अभिजीत दास ने एक विकेट हासिल किया। दो विकेट एवं 30 रन बनाने वाले राजहंस क्लब के आकाश झा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच आकाश झा को जिले के पत्रकार सरफराज ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आज के अंपायर थे अबू ओसामा एवं सुंदरम स्कोरर थे गौरव कुमार संयोजक थे गणेश साह।

