Wednesday, September 24, 2025
Home Asia Rugby U20 Tournament 2025 रग्बी के रंग में रंगा राजगीर, एशिया अंडर-20 सेवंस रग्बी चैंपियनशिप का शेड्यूल जारी

रग्बी के रंग में रंगा राजगीर, एशिया अंडर-20 सेवंस रग्बी चैंपियनशिप का शेड्यूल जारी

टीमों का आना हुआ शुरू, चीन के टीम पहुंची राजगीर

by Khel Dhaba
0 comment

राजगीर, 6 अगस्त। Asia Rugby U20 Tournament 2025 Schedule बिहार के ऐतिहासिक राजगीर खेल परिसर में 9-10 अगस्त को आयोजित होने जा रही एशिया रग्बी अंडर-20 मेन एंड वूमेन 7s चैंपियनशिप में कुल 20+ मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें पुरुषों और महिलाओं की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जो अलग-अलग पूल में बंटकर खिताब के लिए भिड़ेंगी।

पुरुष वर्ग (Men’s Pools):

Pool A – भारत, हांगकांग चाइना, श्रीलंका, यूएई
Pool B – मलेशिया, उज्बेकिस्तान, चीन, कज़ाख़स्तान

महिला वर्ग (Women’s Pools):

Pool C – चीन, नेपाल, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका
Pool D – भारत, हांगकांग चाइना, यूएई, कज़ाख़स्तान

दिन के प्रमुख मुकाबले:

सुबह 9:00 बजे से शुरुआत
भारत बनाम यूएई (Men – 09:25 AM)
भारत बनाम कज़ाख़स्तान (Women – 11:55 AM)
भारत बनाम श्रीलंका (Men – 12:45 PM)
भारत बनाम मलेशिया (Women – 15:15 PM)
भारत बनाम हांगकांग चाइना (Women – 18:35 PM)

10 अगस्त 2025 – रविवार (नॉकआउट और फाइनल्स)
सेमीफाइनल पुरुष (SF-Pool): सुबह 10:00 बजे से
सेमीफाइनल महिला (SF-Pool): दोपहर 12:15 बजे से
दोपहर 1:15 से 3:00 बजे तक लंच ब्रेक
7th-8th, 5th-6th, 3rd-4th प्लेस प्लेऑफ़: दोपहर 3:15 से
पुरुष फाइनल – शाम 5:30 बजे
महिला फाइनल – शाम 5:55 बजे

शनिवार, 09 अगस्त 2025 – मुकाबलों का पूरा शेड्यूल (प्रारंभिक दौर)

मैच संख्या समय वर्ग पूल टीम A टीम B
1 09:00 पुरुष A हांगकांग चाइना श्रीलंका
2 09:25 पुरुष A भारत यूएई
3 09:50 पुरुष B उज्बेकिस्तान चीन
4 10:15 पुरुष B मलेशिया कजाख़स्तान
5 10:40 महिला C नेपाल उज्बेकिस्तान
6 11:05 महिला C चीन श्रीलंका
7 11:30 महिला D हांगकांग चाइना यूएई
8 11:55 महिला D भारत कजाख़स्तान
9 12:20 पुरुष A हांगकांग चाइना यूएई
10 12:45 पुरुष A भारत श्रीलंका
11 13:10 पुरुष B उज्बेकिस्तान कजाख़स्तान
12 13:35 पुरुष B मलेशिया चीन
13 14:00 महिला C नेपाल श्रीलंका
14 14:25 महिला C चीन उज्बेकिस्तान
15 14:50 महिला D हांगकांग चाइना कजाख़स्तान
16 15:15 महिला D भारत यूएई
17 15:40 पुरुष A श्रीलंका यूएई
18 16:05 पुरुष A भारत हांगकांग चाइना
19 16:30 पुरुष B चीन उज्बेकिस्तान
20 16:55 पुरुष B मलेशिया श्रीलंका
21 17:20 महिला C उज्बेकिस्तान श्रीलंका
22 17:45 महिला C चीन नेपाल
23 18:10 महिला D भारत हांगकांग चाइना
24 18:35 महिला D यूएई कजाख़स्तान

रविवार, 10 अगस्त 2025 – सेमीफाइनल और फाइनल शेड्यूल

मैच समय वर्ग पूल टीम A टीम B
25 10:00 पुरुष SF-P1 पूल A की तीसरी पूल B की चौथी
26 10:25 पुरुष SF-P2 पूल A की चौथी पूल B की तीसरी
27 10:50 पुरुष SF-C1 पूल A की पहली पूल B की दूसरी
28 11:15 पुरुष SF-C2 पूल B की पहली पूल A की दूसरी
29 11:40 महिला SF-P1 पूल C की तीसरी पूल D की चौथी
30 12:05 महिला SF-P2 पूल C की चौथी पूल D की तीसरी
31 12:30 महिला SF-C1 पूल C की पहली पूल D की दूसरी
32 12:55 महिला SF-C2 पूल D की पहली पूल C की दूसरी

🕐 दोपहर 13:15 – 15:00: लंच ब्रेक


🍽️ लंच ब्रेक के बाद प्लेसमेंट और फाइनल राउंड:

मैच समय वर्ग मुकाबला टीम A टीम B
33 15:00 पुरुष 7वां / 8वां मैच 25 हारने वाला मैच 26 हारने वाला
34 15:25 पुरुष 5वां / 6वां मैच 25 विजेता मैच 26 विजेता
35 15:50 पुरुष 7वां / 8वां मैच 29 हारने वाला मैच 30 हारने वाला
36 16:15 पुरुष 5वां / 6वां मैच 29 विजेता मैच 30 विजेता
37 16:40 पुरुष 3rd / 4th मैच 27 हारने वाला मैच 28 हारने वाला
38 17:05 महिला 3rd / 4th मैच 31 हारने वाला मैच 32 हारने वाला
39 17:30 पुरुष कप फाइनल मैच 27 विजेता मैच 28 विजेता
40 17:55 महिला कप फाइनल मैच 31 विजेता मैच 32 विजेता

🏆 फाइनल मुकाबले:

  • पुरुष फाइनल – शाम 5:30 बजे
    महिला फाइनल – शाम 5:55 बजे

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights