वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे डॉक्टर जेपी सिंह स्टेडियम में राजीव प्रताप स्मृति वैशाली जिला सीनियर डिवीजन लीग के आज के मैच में बिदुपुर क्रिकेट क्लब ने सूरजदेव फाउंडेशन को 5 रनों से हराया।
टॉस जीतकर सूरजदेव फाउंडेशन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिदुपुर क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज नीतीश 7 रन एवं अमित 4 रन बनाकर आउट हो गए । मध्यक्रम के बल्लेबाज विनायक 22 रन आयुष्मान 20 रन विकास 30 * रन की पारी के बदौलत 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए। सूरजदेव फाउंडेशन के तरफ से उत्सव 3 विकेट अंकुर 2 विकेट अमन 2 विकेट शुभम 1 विकेट नीरज 1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूर्या फाउंडेशन के शुरुआत अच्छी नहीं रही 12 रन के निजी स्कोर पर 3 विकेट खो दिए । मध्यक्रम के बल्लेबाज रवि 13 रन अंकुर 28 रन एवं शुभम 26* रन के पारी के बदौलत 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाएं। बिदुपुर क्रिकेट क्लब की तरफ से विकास 2 विकेट परमजीत 2 विकेट विनायक 2 विकेट रोहित 1 विकेट आयुष्मान 1 विकेट यशराज 1 विकेट लिए बिदुपुर क्रिकेट क्लब के विकास को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।





