पटना। मंगलवार की हार से सबक लेते हुए राजा इलेवन के खिलाड़ियों ने बुधवार को राज कुमार वर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में गोल क्रिकेट एकेडमी को हरा कर जीत की पटरी पर लौटी। राजा इलेवन ने गोल क्रिकेट एकेडमी को छह विकेट से पराजित किया।
राजधानी से सटे खगौल के जगजीवन स्टेडियम में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के तत्वावधान में चल रहे इस टूर्नामेंट में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए गोल क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में सात विकेट पर 136 रन बनाये। जवाब में राजा इलेवन की टीम 17 ओवर में चार विकेट पर 140 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
मैच के प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर राजा इलेवन के हर्षवर्धन और बेस्ट बैटर अमित सत्यम रहे। खिलाड़ियों को श्री राजेश कुमार (आप्त सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग) ने पुरस्कृत किया।
गोल क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में सात विकेट पर 136 रन बनाये। गोल क्रिकेट एकेडमी की ओर से अमित सत्यम ने 32 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 39, विजय कुमार ने 24 गेंद में 6 चौका व 1 छक्का की मदद से 34,शहबाज मंसूरी ने 15 गेंद में 1 चौका की मदद से 13, आस्तिक ने 21 गेंद में दो चौका व 3 छक्का की मदद से 37 रन बनाये।
राजा इलेवन की ओर से सनोज कुमार ने 29 रन देकर 1, सूरज कुमार ने 13 रन देकर 1, हर्षवर्धन ने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में राजा इलेवन ने 17 ओवर में चार विकेट पर 140 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान अमन प्रताप ने 16 गेंद में 1 चौका की मदद से 11, आदर्श कुमार ने 32 गेंद में 7 चौका की मदद से 37, अभिषेक कुमार ने 14 गेंद में दो चौका की मदद से 17, विकास कुमार ने 16 गेंद में 4 चौका की मदद से 24, गौतम कुमार ने 15 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 30, पंकज अवस्थी ने 11 गेंद में 1 चौका की मदद से नाबाद 9 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 12 रन बने।
गोल क्रिकेट एकेडमी की ओर से विजय कुमार ने 22 रन देकर 1,शहबाज मंसूरी ने 13 रन देकर 2, अमित सत्यम ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
- Muzaffarpur District Cricket League में बब्लू इलेवन क्रिकेट क्लब विजयी
- बड़े सितारों & आईपीएल नीलामी से Syed Mushtaq Ali Trophy पर रहेंगी नजरें
- Araria District Cricket League में डीसीए येलो विजयी
- दरभंगा : Champions Trophy क्रिकेट में संदीप ड्रीम व अल हेलाल यूथ इलेवन विजयी
- बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल U-13 Cricket टूर्नामेंट 8 दिसंबर से
- INDVSAUS FIRST TEST MATCH : देखें पहले दिन के आंकड़े
- BCCI ने अगले तीन IPL सीजन की तारीखों का किया ऐलान
- Cooch Behar Trophy : झारखंड ने बिहार को 8 विकेट से हराया