पटना, 7 सितंबर। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में रविवार यानी 7 सितंबर को संपन्न राज कुमार महासेठ पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का खिताब राज मिल्क एफसी ने जीत कर अपनी बादशाहत को कायम रखा। फाइनल में राज मिल्क एफसी ने जीएसी को 1-0 से पराजित किया।
स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित इस मैच का माहौल पूरी तरह गर्म रहा। निर्धारित समय तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के खिलाफ आक्रमण किये पर गोल करने में सफलता हासिल नहीं हुई। मैच अतिरिक्त समय में गया। अतिरिक्त समय के पहले हाफ के 5वें मिनट में राज मिल्क एफसी के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद तौहिद ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
इसके बाद जीएसी के खिलाड़ियों ने वापसी का पूरा प्रयास किया पर सफलता हासिल नहीं हुई और अंतत: राज मिल्क एफसी ने 1-0 से मैच जीत कर खिताब अपने पास कायम रखा। मोहम्मद तौहिद को पीला कार्ड दिखाया गया। जीएसी के ईश्वर चंद आईच को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के रेफरी शशि कुमार सुमन, मोहन कुमार, शुभम शर्मा और अभय कुमार थे।

खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह पटना फुटबॉल संघ के चेयरमैन समीर कुमार महासेठ और विशिष्ट अतिथि बिहार ओलंपिक संघ के सचिव प्रदीप कुमार (अवकाश प्राप्त आईएएस) ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने बुके, मोमेंटो और शॉल समर्पित कर किया। धन्यवाद व्यक्त पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद ने किया। इस मौके पर पटना के पूर्व मेयर श्याम बाबू राय, पटना फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, संयुक्त सचिव श्याम बाबू यादव, कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार शर्मा, विजय कुमार सिन्हा समेत फुटबॉल प्रेमी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।