- पटना वारियर्स को हरा कर जीता राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का खिताब
पटना, 18 जनवरी। कड़ाके की ठंड के बीच वीएन शर्मा इंस्टीच्यूट स्टेडियम, खगौल, दानापुर का माहौल पूरा गर्म था। मौका था पटना फुटबॉल का बादशाह बनने का। राज मिल्क एफसी और पटना वारियर्स की टीमें आमने-सामने थीं। दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला और राज मिल्क फुटबॉल क्लब ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में राज मिल्क फुटबॉल क्लब ने पटना वारियर्स को 1-0 से पराजित किया।
पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली गई इस लीग के ग्रैंड फिनाले मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे। पटना फुटबॉल संघ के दिग्गजों के अलावा कई फुटबॉल प्रेमी भी इस कड़ाके की ठंड में फाइनल मुकाबले को देखने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज की।
मुख्य रेफरी अरुण हांसदा की सीटी बजते हुए दोनों टीमों की ओर से एक-दूसरे खिलाफ मूव बनाने शुरू हो गए। खेल के 12वें मिनट में राज मिल्क के सेंट्रो एलेन ने बाजी मार ली और गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। सर्द मौसम में पूरे स्टेडियम का माहौल गर्म था। दोनों टीमों के प्रशंसक अपने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते नजर आये। पहले हाफ तक राज मिल्क 1-0 से आगे रहा।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही एक बार फिर दोनों टीमों की ओर बढ़त लेने के प्रयास शुरू हो गए। खेल के 58वें मिनट में पटना वारियर्स को बराबरी करने का संदुर मौका मिला। पटना वारियर्स को पेनाल्टी मिला पर पेनाल्टी किक मार रहे उसके स्टार खिलाड़ी टी अभय येटी मिस कर गए। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों की ओर से गोल करने के प्रयास किये गए पर सफलता हाथ नहीं लगी और अंतत: राज मिल्क ने इस मुकाबले को 1-0 से जीत लिया और खिताब अपने पास कायम रखा।
मैच का उद्घाटन और खिलाड़ियों को पुरस्कृत बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह पटना फुटबॉल संघ के चेयरमैन समीर कुमार महासेठ और बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने किया। अतिथियों का स्वागत पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रामईश्वर प्रसाद और धन्यवाद व्यक्त सचिव मनोज कुमार ने किया। इस मौके पर पटना फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, बिहार फुटबॉल संघ के एचआरओ सत्येंद्र कुमार, सीनियर रेफरी जितेंद्र कुमार जॉनी, पटना फुटबॉल टीम के कोच संजीव कुमार, पटना फुटबॉल संघ के पदाधिकारीगण गोपीनाथ दत्ता, सुनील कुमार, रमेश कुमार शर्मा, तपन साहा, शिवशंकर प्रसाद,रविशंकर, नरेश पासवान समेत कई गणमान्य मौजूद थे। इस मैच के रेफरी अरुण हांसदा, हरेंद्र यादव, सामंत कुमार और सुनील कुमार थे।
नये ग्राउंड पर शानदार आयोजन
पटना फुटबॉल संघ के लीग का आयोजन नये ग्राउंड पर हुआ। वर्षों से पटना लीग गांधी मैदान, जीएसी, पुलिस लाइन यानी पटना के मैदानों पर होता रहा है। इस बार मैदान की किल्लत हुई तो पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने नये ग्राउंड की खोज कर डाली और शानदार तरीके से इस लीग का आयोजन किया। इसमें संघ के पदाधिकारियों और दानापुर रेलवे मंडल व उसके खेल विंग के पदाधिकारियों का पूरा साथ मिला। सचिव मनोज कुमार ने दानापुर रेलवे मंडल के खेल संघ के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग से इस लीग का शानदार समापन हो पाया है।
राज मिल्क टीम को बधाई
राज मिल्क टीम के ऑनर विद्या भूषण सिंह और सत्येंद्र कुमार ने टीम के खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टॉफ को बधाई देते हुए कहा कि सबों ने शानदार खेल दिखाया। इन दोनों ने उपविजेता टीम पटना वारियर्स के खिलाड़ियों को शानदार खेल दिखाने के लिए बधाई व शुभकामना दी है। पटना फुटबॉल संघ को बेहतरीन लीग कराने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि बिहार में फुटबॉल को बढ़ाने के लिए हमारा हमेशा सहयोग मिलता रहेगा।