पटना, 10 अप्रैल। बेमौसम बारिश बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में खलनायक बन गई।
भारी बारिश के कारण के पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहा फाइनल मुकाबला अधूरा रह गया और पटना और बेगूसराय को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।
बेगूसराय ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 279 रन बनाये। खेल रूकने के समय तक पटना ने 13 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बना लिये थे।
टॉस पटना ने जीता और बेगूसराय को बैटिंग का न्योता दिया। बेगूसराय ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 279 रन बनाये। बेगूसराय की ओर से शिवम राज ने 16,अंकित राज ने 55, युवराज यादव ने 32,कप्तान गुलशन कुमार ने 78,जयंत गौतम ने 45,पल्लव कुमार ने 18 रन की पारी खेली। अतिरिक्त के सहारे 18 रन बने।
पटना की ओर से अभिनव सिंह ने 3,सत्यम कुमार ने 2, सूरज कश्यप ने 2,रिषभ राज ने 1 विकेट चटकाये।
280 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई पटना की टीम ने तेज शुरुआत की। 5.1 ओवर में 40 रन बना लिये थे। अनिमेष के रूप में पहला झटका लगा। इसके तुरंत बाद विराट का विकेट गिर गया पर इसके बाद विकास कृष्णा और आकाश राज ने विकेट पर टिक कर खेलना शुरू किया पर बारिश ने इस रोमांचक होने वाले मैच पर ब्रेक लगा दिया और खेल अधूरा रह गया। विकास कृष्णा ने 53 रन की पारी खेली जबकि आकाश राज ने 25 रन बनाये।
बेगूसराय की ओर से अंकित और सुधांशु ने 1-1 विकेट चटकाये।
मैच में अम्पायर की भूमिका संजीव कुमार तिवारी और राजीव नंदन सिंह ने निभाई, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी नीतीश कुमार और शिवम कुमार ने सफलतापूर्वक किया।
खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट संघ के सचिव जियाउल आफरीन, बीसीए गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, बीसीए के सीईओ मनीष राज, जीएम (एंटी करप्शन विभाग) अजीत पांडेय, बीसीए के क्रिकेट डेवलपेमेंट डायरेक्टर आनंद यालविगी, पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार ने पुरस्कृत किया।
सबों का स्वागत क्रिकेट ऑपरेशन मैनेजर एके चंदन किया। इस मौके पर बीसीए के ओएसडी मनोज कुमार, बीसीए अध्यक्ष की निजी सचिव मधु शर्मा, पटना जिला क्रिकेट लीग के संयोजक धनंजय कुमार,बीसीए के मीडिया मैनेजर अभिषेक तिवारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर
बेगूसराय : 50 ओवर में नौ विकेट पर 279 रन, शिवम राज 16, अंकित राज 55, युवराज यादव 32, गुलशन कुमार 78, जयंत गौतम 45, पल्लव कुमार 18, अतिरिक्त 28, अभिनव सिंह 3/26, सत्यम कुमार 2/35, सूरज कश्यप 2/51, रिषभ राज 1/55
पटना : 13 ओवर में दो विकेट पर 93, विकास कृष्णा नाबाद 53, आकाश राज नाबाद 25,अंकित सिंह 1/48, सुधांशु कुमार 1/32
टॉप टेन बैटर
फहीम अनवर (सीवान)-409 रन
जयंत गौतम (बेगूसराय)-370 रन
प्रशांत कुमार (गोपालगंज)-348 रन
गुलशन कुमार (बेगूसराय)-323 रन
आकाश राज (पटना)-312 रन
दीपक कुमार (नवादा)-305 रन
आर्यन राज (गोपालगंज)-303 रन
नमन गौरव (नालंदा)-296 रन
पृथ्वी राज (बेगूसराय)-280 रन
भारत कुमार (मुजफ्फरपुर)-270 रन
टॉप टेन बॉलर
शुभम (मुजफ्फरपुर)-17 विकेट
सुधांशु कुमार (बेगूसराय)-17 विकेट
धनेश चौहान (कैमूर)-16 विकेट
वासुदेव प्रसाद सिंह (मुजफ्फरपुर)-13 विकेट
सूरज कश्यप (पटना)-13 विकेट
आदित्य कुमार (बांका)-13 विकेट
आयुष कुमार (बेगूसराय)-12 विकेट
रवि कुमार (मुजफ्फरपुर)-12 विकेट
आदित्य कुमार (नालंदा)-12 विकेट
आयुष आनंद (मधुबनी)-12 विकेट