पटना, 12 मई। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार यानी 12 मई को खेले गए मैचों में क्रिसेंट सीसी और पेसू ने जीत हासिल की।
क्रिसेंट सीसी ने बाटा सीसी को 36 रन और पेसू ने अधिकारी इलेवन को 10 विकेट से हराया।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में अधिकारी इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 91 रन बनाये। रौशन ने 18 रन की पारी खेली। पेसू की ओर से राहुल राठौर ने पांच विकेट चटकाये।
जवाब में पेसू ने पीयूष कुमार सिंह के 76 रन की मदद से 8 ओवर में बिना विकेट खोए 92 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के पीयूष कुमार सिंह (76 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी में खेले गए मैच में क्रिसेंट सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 201 रन बनाये। जवाब में बाटा सीसी की टीम 32.3 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई। क्रिसेंट सीसी की ओर से अभिनव सिन्हा ने 51 और मोहम्मद रफी ने 37 रन जबकि बाटा सीसी की ओर सत्यम झा ने 62 रन बनाये। मोहम्मद यासिन ने क्रिसेंट की ओर से चार विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
अधिकारी इलेवन : 18.4 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट रजनीकांत 15, मोनू 14, रौशन 18, अतिरिक्त 21, धीरज कुमार 1/17, शुभम कुमार 1/13, राहुल राठौर 5/26, हर्ष राज 1/11, पीयूष कुमार सिंह 1/16
पेसू : 8 ओवर में बिना विकेट खोए 92 रन, पीयूष कुमार सिंह नाबाद 76, रजत कुमार आर्यन नाबाद 15
दूसरा मैच
क्रिसेंट सीसी : 35 ओवर में 201 रन पर ऑल आउट मोहम्मद रफी 37, अभिनव सिन्हा 51,हिमांशु राज 20, मोहम्मद रफी नाबाद 30, अतिरिक्त 29, मोनू कुमार 1/46, नीतीश कुमार 1/38, प्रिंस 2/44, विवेक यादव 2/30
बाटा सीसी : 32.3 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट, सत्यम झा 62,आयुष आनंद 23, मनीष 20, शिवम कुमार 30, अतिरिक्त 13, मोहम्मद रफी 1/23,मोहम्मद यासिन 4/44, आमिर 2/27,मोहम्मद रफी 1/27, अब्दुल्लाह वजीह 2/6