सहरसा। सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा उच्च्तर विद्यालय धरहरा,मुरादपुर मैदान पर आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जूनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में नौहट्टा क्रिकेट क्लब ने इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब को हराया।
नौहट्टा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर राघव के 127 रन (69 बॉल), मक़बूल के 29 रन (34 बॉल) एवं राजू के 27 रन (33 बॉल) की सहायता से 288 रन बनाया। ऋषभ ने 7 ओवर में 74 रन देकर 3 विकेट, गुड्डू ने 7 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट एवं हामिद ने 7 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब की टीम 34.1 ओवर में बृजमोहन के 40 रन (50 बॉल), हामिद के 37 रन (26 बॉल) एवं सुंदरम के 31 रन (53 बॉल) की सहायता से अपने सभी विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। इस प्रकार नौहट्टा क्रिकेट क्लब ने इलेवन स्टार को 113 रनों से पराजित किया। मक़बूल ने 3 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट,सादिक़ ने 6 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट एवं परवेज ने 7 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। मैच के निर्णायक कुणाल चौधरी एवं मुरली मनोहर तथा स्कोरर सोनू सादा थे।
मैच में राजकिशोर चौधरी, मो केशर,असफाक खान,मंजूर आलम,मो अकबर,पुरुषोत्तम कुमार,नारायण झा उपस्थित थे। सहरसा जिला क्रिकेट संघ के सचिव बादल कुमार ने बताया कि जूनियर डिवीजन का लीग मैच आज समाप्त हुआ। सीनियर डिवीज़न एवं स्कूल टूर्नामेंट के साथ- साथ आगे के कार्यक्रम ठंड में कमी आने पर निर्धारित किए जाएंगे। मैच के सफल संचालन में विष्णु,गौरव करिया,इंद्रजीत खेसारी, जयंत,राघव,ओम, श्रवण, युगेश, दीपक, हर्षित, सचिन इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
26