कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (Kaimur District Junior Division Cricket League) का सातवां मुकाबला मंगलवार को खेला गया जिसमें जूनियर विनर क्रिकेट क्लब, मोहनियां ने रोमांचक मुकाबले में कैमूर क्रिकेट एकेडमी को 37 रन से हरा दिया।
सुबह जूनियर विनर के कप्तान माखन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन उनका फैसला तब गलत साबित हुआ जब कैमूर सी ए के गेंदबाजो ने अभिमन्यु की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रारंभिक 5 बल्लेबाज को 59 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा लेकिन उसके बाद के बल्लेबाजों ने कुछ दमखम दिखाते हुए निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 10 विकेट खोकर 29 ओवरों में 142 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिये।
हरिओम ने 36 गेंदो में 4 चौकों की सहायता से सर्वाधिक 31 रन बनाए। इसके अलावा विराज सिंह ने 31 गेंदों का सामना करके 26 रन, वेदांत 40 गेंदो में 25 रन और राधेकृष्ण ने 12 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई की रन संख्या तक नहीं पहुंच पाया।
कैमूर सी ए की ओर सभी गेंदबाजो ने बेहद अनुशासित गेंदबाजी की जिसमें अभिमन्यु ने 6 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट, कप्तान सुर्यांश तिवारी ने 6 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट, दिव्याशुं सिंह ने 6 ओवर 23 रन खर्च करके और 2 अपूर्व मेहता ने 4 ओवर में 11 रन देकर 1-1 विकेट हासिल किया।
जवाब में 143 विजयी रनो का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी कैमूर सी ए पहला विकेट जल्दी खोने के बाद संभल कर बल्लेबाजी करते हुए सुर्यांश और अपुर्व ने टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया लेकिन इन दोनों के आऊट होने के बाद पूरी टीम ताश के पत्ते की तरह बिखर गई और 26.2 ओवर में 105 रन बनाकर ऑलआऊट हो गई।
सुर्यांश ने 56 गेंद में 39 रन 3 चौकों के साथ और अपुर्व ने 41 गेंद में 33 रन बनाये बाकि सभी बल्लेबाज दहाई की रन संख्या तक भी नहीं पहुंच पाये। जूनियर विनर सीसी के गेंदबाजों ने काफी सधी हुई गेंदबाजी की जिसमें राधेकृष्ण ने 6 ओवर में 9 रन देकर हैट्रिक सहित 4 विकेट, नरेन्द्र जडेजा ने 6 ओवर में 21 रन खर्च करके 3 विकेट और विवेक व हरिओम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जूनियर विनर सी सी के राधेकृष्ण यादव को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए जिले के पूर्व पदाधिकारी संजय सिंह प्रेमी ने प्रदान किया तथा कैमूर सी ए के अभिमन्यु को पांच विकेट हासिल करने पर रणजी खिलाड़ी शिवम सिंह ने गेंद को प्रतीक स्वरूप प्रदान किया।
मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व अनुभव सिंह और ऑफलाइन स्कोरिंग सौरव कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग सफथ ने किया।मैच के दौरान जिला संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, सहित विनर सी सी सिनियर टीम,मोहनियां के सदस्य अमृत चौबे, हिमांशु सिंह शुभम, उत्सव, प्रदीप, शशि सिंह, सुधीर,बिहारी,नीरज यादव,रोहित रोबोट,प्रियांशु मौजूद रहे। गुरुवार को स्कूलो के तरंग प्रतियोगिता के कारण अवकाश रहेगा,शुक्रवार का मैच स्टार क्रिकेट क्लब,देवहलिया और कैमूर युथ क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा।