लुसाने। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक को 23 जुलाई से आठ अगस्त तक कराने की नई तारीखों की घोषणा करने के साथ ही सोमवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एथलीटों का कोटा 2021 में बना रहेगा।
ओलंपिक में करीब 11000 एथलीटों को भाग लेना है जिसमें से 57 फीसदी एथलीट इसके लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। आईओसी ने टोक्यो आयोजन समिति के साथ फैसला किया है कि 2021 में टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे। टोक्यो ओलंपिक 24 जुलाई से शुरू होने थे लेकिन इन्हें वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था।
आईओसी ने सभी राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों (एनओसी) और अंतर्राष्ट्रीय खेल महासंघों को भेजे पत्र में कहा कि जो एथलीट 2020 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई हुए थे वे 2021 में भाग ले सकेंगे। आईओसी ने सभी एनओसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की थी।
आईओसी इसके साथ ही कहा कि क्वालिफिकेशन प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन के लिए वह अंतर्राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ बातचीत में काम करेगा और इस बारे में राष्ट्रीय ओलम्पिक समितियों को जल्द जानकारी दी जायेगी। इसमें दो वर्ष की अधिकतम अवधि में छूट देना और क्वालिफिकेशन की अंतिम समय सीमा में संशोधन करना शामिल होगा।
आईओसी ने कहा कि हालात जब तक पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते और सभी खिलाड़ियों तथा टीमों को भागीदारी सुनिश्चित नहीं हो जाती तब तक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंटों का आयोजन नहीं होगा। आईओसी ने सभी अंतर्राष्ट्रीय खेल महासंघों से आग्रह किया है कि वे अपने कैलेंडर में क्वालिफिकेशन टूर्नामेंटों को रखने में पूरी सावधानी बरतें