पटना। लीजिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में जाने वाली बिहार टीम के लिए विशेष रूप से जो सेलेक्शन ट्रायल आयोजित कर रहा है उसकी लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में वैसे प्लेयर भी शामिल हैं जिन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट भाग लेने वाली बिहार टीम चयन के लिए प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।
सवाल यह है कि जिन खिलाड़ियों ने अंतर जिला टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और बेहतर प्रदर्शन न होने के कारण उनका चयन जोनल टीम में हीं हो पाया उनका नाम फिर लिस्ट में देने का तुक क्या है। कहीं अपनों को टीम का हिस्सा बनाने के लिए यह जोनल ट्रायल तो नहीं आयोजित किया जा रहा है। इस लिस्ट में वैसा प्लेयर भी शामिल है जिनके जन्म प्रमाण पत्र को लेकर सवाल उठते रहे हैं। सवाल आज जो बीसीए में बैठे हैं उन्होंने ही उठाया है। वह फिर से लिस्ट में कैसे।
सवाल यह भी उठता है कि इतना सीनियर प्लेयर होने के बाद भी वह अंतर जिला टूर्नामेंट का हिस्सा क्यों नहीं बन पाया। ये सारे सवाल लिस्ट जारी के होने के बाद बिहार क्रिकेट जगत में एक-दूसरे से पूछे जा रहे हैं। इन सवालों का जवाब तो पारदर्शिता और साफ सुथरी छवि की बात करने वाले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के आला अधिकारी ही दे पायेंगे। खैर खेलढाबा.कॉम किसी भी प्लेयर की क्षमता पर कोई सवाल खड़ा नहीं कर रहा है। प्लेयर को जितना मौका मिलेगा वे खेलते चले जायेंगे।
वेबसाइट पर डाली गई सूचना
सूचना
गत 18 दिसम्बर, 2020 को प्रकाशित एतद सम्बंधित सुचना के अंतर्गत ज्ञातव्य है कि :बिंदु संख्या १ एवं २ के अनुपालन मे खिलाडीयो को दिनांक 23 दिसम्बर, 2020 को पटना के मोइनुल हक़ स्टेडियम में ११ बजे रिपोर्ट करना हैI बिंदु संख्या ३ के अनुपालन मे निम्न खिलाडी भी दिनांक 23 दिसम्बर, 2020 को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पर ११ बजे रिपोर्ट करेंगे
१. औरंगाबाद— १.श्री तरुण
२. जहानाबाद- १.श्री कंचन शर्मा, २.श्री सचिन कुमार यादव
३. समस्तीपुर- १.श्री कुनाल मणि, २.श्री आकिब खान
४. कैमूर- १. श्री अंशुल आर्यन, २. श्री सुफियान आलम
५. जमुई- १. श्री मयंक मेहता २. श्री पुनीत मल्लिक
६. पटना- १. श्री शशि आनंद २. श्री कुंदन गुप्ता
७. लखीसराय- १. श्री अभिषेक शर्मा २. श्री अमन राज
८. नवादा- १. श्री सुर्वीर चन्द्र २.श्री अभिषेक झा
९. गोपालगंज – १. श्री अनुभव श्रीवास्तव २. श्री रवि शर्मा
१०. अरवल- १. श्री जीतेन्द्र कुमार २.श्री वंशीधर कुमार
११. शिवहर- १. श्री शिवम् कुमार २. श्री मृत्युंजय कुमार
१२. रोहतास- १. श्री राज पाण्डेय २. श्री मनीष कुमार
१३. शेखपूरा- १. श्री नवाज़ खान २. श्री दीपक राज
१४. वैशाली- १. श्री चन्दन सिंह २. श्री प्रगति कुमार
-आदेशानुसार-
मनीष राज
मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन