नई दिल्ली, 7 दिसंबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी को लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया है। तमाम अटकलों और अफवाहों पर विराम लगाते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि संगीतकार पलाश मुछाल के साथ उनकी शादी “रद्द कर दी गई है।” साथ ही उन्होंने प्रशंसकों और मीडिया से दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करने की अपील भी की।
यह भी पढ़ें : एमएलएस कप फुटबॉल में मुलर पर भारी पड़े मेसी
सोशल मीडिया पर जारी किया बयान
पिछले महीने से इस मुद्दे पर तेजी से अफवाहें फैल रही थीं। इसी के बाद मंधाना ने इंस्टाग्राम पर एक स्पष्ट और भावनात्मक बयान साझा किया और लिखा कि मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि शादी रद्द कर दी गई है… मैं चाहती हूं कि यह यहीं समाप्त हो और आप सभी भी ऐसा ही करें। पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण शादी पहले स्थगित हुई थी मंधाना और पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन क्रिकेटर के पिता श्रीनिवास मंधाना को दिल से जुड़ी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। अब उन्होंने साफ किया कि शादी पूरी तरह रद्द हो चुकी है।

मंधाना ने कहा कि मैं एक बेहद निजी इंसान हूं, लेकिन अब बात साफ करना जरूरी था। वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं। उन्होंने लिखा कि मैं बेहद निजी इंसान हूं। लेकिन पिछले कुछ सप्ताह में जो अफवाहें फैलीं, उन्हें खत्म करने के लिए मुझे अपनी बात रखने की जरूरत महसूस हुई। उन्होंने दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करने की अपील की।
यह भी पढ़ें : नामीबिया ने गैरी कर्स्टन को दी अहम जिम्मेदारी
ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर है : मंधाना
मंधाना ने कहा कि मेरा बड़ा उद्देश्य हमेशा अपने देश के लिए खेलना रहा है। मेरा पूरा ध्यान क्रिकेट पर है और मैं भारत के लिए ट्रॉफियां जीतना चाहती हूं।भारतीय टीम के आने वाले अंतरराष्ट्रीय सत्र में व्यस्त कार्यक्रम है।
पलक मुछाल ने भी दिया था बयान
गायिका पलक मुछाल ने हाल ही में कहा था कि दोनों परिवार मुश्किल समय से गुजरे हैं। हम सकारात्मक होकर आगे बढ़ना चाहते हैं। इसके बाद अब मंधाना ने स्थिति स्पष्ट की है।
लगभग एक दशक से भारतीय टीम की मुख्य सदस्य
28 वर्षीय मंधाना लगभग दस वर्षों से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम सदस्य हैं। सभी प्रारूपों में वह टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ मानी जाती हैं।
अपना बयान समाप्त करते हुए उन्होंने लिखा कि आप सभी के समर्थन के लिए आभार। अब आगे बढ़ने का समय है।