पूर्णिया। शहर के डीएसए ग्राउंड पर चल रहे बीसीए (BCA) अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (BCA T20 INTER DISTRICT CRICKET TOURNAMENT) के सीमांचल जोन के अंतर्गत खेले गए मैच में पूर्णिाया ने अररिया को हरा कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में पूर्णिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पूर्णिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 18 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन बनाये। शिशिर साकेत ने 24,रोहिल ने 16, अभिषके बाबू ने 32, कुमार ने 37, एबी कुमार ने 14 रन बनाये। अररिया की ओर से अभिषेक कुमार ने 31 रन देकर दो, नवनीत किसलय ने 35 रन देकर 3, अभिषेक मिश्रा ने 25 रन देकर 1, संजू सिंह ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाये।



जवाब में अररिया की टीम 18 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन ही बना सकी। देव झा ने 23,जय लाल मुर्मु ने 13,मौसादिक ने नाबाद 18, नवनीत किसलय ने 10, उत्तम कुमार ने 15 रन बनाये। पूर्णिया की ओर से सैफ खान ने 30 रन देकर 4, आकिब रजा ने 11 रन देकर 2,नवीन ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाये।







