पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय जय सिंह मेमोरियल 41वीं जिला क्रिकेट लीग के बाकी बचे मैच का जूनियर डिवीजन का खिताब न्यू ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब जीता। न्यू ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब ने किंग रामगनर क्रिकेट क्लब को 03 विकेट से पराजित किया।

फाइनल मैच किंग रामनगर क्रिकेट क्लब बनाम न्यू ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। किंग रामनगर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। किंग रामनगर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 148 रन बनाए। किंग रामनगर क्रिकेट क्लब के हंसीत ने 32 रन, अमृत ने 50 रन, निशांत ने 14 रन बनाए।

न्यू ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज दानिश ने 05 ओवर में 06 रन देकर 02 विकेट, सालिक ने 05 ओवर 27 रन देकर 02 विकेट, विजय ने 04 ओवर 27 रन देकर 02 विकेट हासिल किए।
149 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब की टीम 25 ओवर में 07 विकेट खो कर 149 रन बना कर जीत दर्ज की। न्यू ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब के विवेक ने 32 रन, विजय ने नाबाद 32 रन, प्रमोद ने नाबाद 25 रन बनाए। किंग रामनगर क्रिकेट क्लब की तरफ से सन्नी ने 4.1 ओवर में 30 रन देकर 03 विकेट, किशन ने 05 ओवर 23 रन 02 विकेट लिया।

इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच न्यू आल राउंडर क्रिकेट क्लब के विजय को दिया गया। इस मैच के निर्णायक जिला पैनल काजल पोद्दार एवं जिला पैनल अंपायर मोनू प्रसाद एवं स्कोरर विकल्प झा।
सीनियर डिवीज़न का फाइनल 25 दिसम्बर को खेला जायेगा। सभी मैच का पुरुस्कार बितरण 25 दिसम्बर को सीनियर के फाइनल मैच मैं होगा।