पूर्णिया। शहर के डीएसए मैदान पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के दूसरा सेमीफाइनल पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प ‘ए’ ने 99 रन से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उसने सरसी क्रिकेट क्लब को हराया।
पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प ‘ए’ ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए। अबू तालिब ने 64 रन एवं सुशांत ने 37 रन बनाए। प्रकाश ने 6 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट, अमित ने 5 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट एवं हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरसी क्रिकेट क्लब की टीम 19.3 ओवर में 86 रन पर धराशाई हो गई। ऋतू राजन ने 15 रन, दिवाकर ने 11 रन बनाए। राजू ने 4.3 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट एवं शिव आयुष में 5 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। प्लेयर आफ द मैच पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प ‘ए’ के अबू तालिब एबं राजू को संजुक्त रूप से बने।

इस मैच के निर्णायक विजय कुमार ,ऋतू राज एवं स्कोरर अयान अशर थे ।

मैच के दौरान जितेंद्र कुमार सिन्हा, विकास कुमार पप्पू, विमल मुकेश, किशोर दा ,बादशाह, सरजील अशर, विनोद जी आदि ढेर सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे।