पटना सिटी। पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने जगुआर क्रिकेट एकेडमी को छह विकेट से पराजित किया।
टॉस वाईसीसी Sports एकेडमी के कप्तान पुलक सिन्हा ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 32.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 184 रन बनाये। प्रथम ने 67, रोहित ने 48 और जसी ने 17 रन बनाये। गेंदबाजी में सत्यम ने 24 रन देकर चार और राजू ने 29 रन देकर दो विकेट चटकाये। विक्रम और याकूब ने 1-1 विकेट चटकाये।

जवाब में वाईसीसी Sports एकेडमी ने 19.2 ओवर में चार विकेट पर 185 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पुलक सिन्हा ने 35 गेंदों में दस चौकों और पांच छक्कों की मदद से 76 रन बनाये। यश राज सिंह ने 51 और अक्षय ने 28 रन बनाये। गोविंद और भोला ने एक-एक जबकि विराज ने 1 विकेट चटकाये।


