पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा आयोजित कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत कल से मेजबान बिहार बनाम पुडुचेरी मुकाबला खेला जायेगा। इस मैच की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पुडुचेरी की टीम ने वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी (शाखा मैदान) पर जमकर पसीना बहाया। इस दौरान लोकल मैनेजर रंजीत बादल शाह मौजूद थे।
कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार 41 अंकों के साथ दूसरे नंबर हैं। पिछले सात मैचों में से छह में बिहार टीम को जीत हासिल हुई जबकि एक मैच में चंडीगढ़ से हार मिली है।
इस मैच के सफल संचालन के लिए बीसीसीआई के द्वारा मैच रेफरी विजयालक्ष्मी, अंपायर अभिरोपे सूद और गजानंद वशिष्ठ, ऑनलाइन स्कोरर राजू कुमार पांडेय, मैनुअल स्कोरर नितीश कुमार (बिहार), वीडियो एनालिस्ट सीनियर संजय कुमार , जूनियर वीडियो एनालिस्ट रवि शेखर (बिहार) को प्रतिनियुक्त किया है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के द्वारा एसीएलयू एल पी वर्मा, मैच कन्वेनर मिथिलेश कुमार, सहायक अंपायर वेद प्रकाश, लाइजनिंग ऑफिसर राजू राय, बिहार टीम के लिए स्थानीय मैनेजर अभय राज, पुडुचेरी टीम के स्थानीय मैनेजर रंजीत बादल साह को बनाया गया है।
बिहार टीम इस प्रकार है :
सूरज राठौर (कप्तान), पीयूष कुमार सिंह (उपकप्तान), आकाश राज, सूरज कश्यप, अनुज राज, आमोद यादव, शशांक उपाध्याय, परमजीत सिंह, निशीत कुमार, अभिजीत शुक्ला, ऋतिक राजेश, कनिष्क कौस्तुभ, सरमन निग्रोध, राघवेन्द्र प्रताप, धनेश चौहान। कोच : सुनील कुमार, मैनेजर : चंदन कुमार, फिजियो : डा हेमेंदु, ट्रेनर: अखिलेश शुक्ला।
पांडिचेरी टीम इस प्रकार है :
श्रीराज घरात(कप्तान),आर्यन बांगड़ अर्बाज़ुद्दीन, थामिज्हा आर, साबरी एस, नितीश कुमार, पुबियारासन एम, सौम्या नारायण, सुगादेव डी, राजाराम, नारायणन के आर, शशांक वी, मोहन दास, अरुणाचलम वी, पी एच मनोहर। मैनेजर : सौप्रामंक्लेन जी, मुख्य कोच :सुरेश कुमार, फिजियो : वलरावा सुदर्शन , ट्रेनर : सुनील कुमार।