पटना, 23 दिसंबर। राजधानी के वीर कुंवर सिंह पार्क स्टेडियम में 24 दिसंबर यानी रविवार को पीएसएफए ब्लू कब्स फुटबॉल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी होंगे। इस मौके पर इनकम टैक्स कमिश्नर रिंकु सिंह और बिहार प्लेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी विशेष अतिथि होंगे।
रविवार को तीन फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। अंडर-12 बालिका वर्ग का फाइनल संत माइकल ए और संत माइकल बी के बीच खेला जायेगा। अंडर-12 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला पीएसएफए बनाम टर्फ एरिना होगा जबकि अंडर-10 बालक वर्ग के फाइनल में पीएसएफए कब्स बनाम संत माइकल ए होगा।


