पटना, 17 फरवरी। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आगामी 25 फरवरी से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष शिवनंदन पासवान की स्मृति में आयोजित होने वाले शिवनंदन पासवान स्मृति आमंत्रण टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।
छह टीमों को कुल दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में पेसू, राजवंशीनगर सीसी और ईआरसीसी है जबकि ग्रुप बी में वाईएमसीसी, राइजिंग स्टार और अधिकारी इलेवन को रखा गया है।
25 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला पेसू और राजवंशीनगर सीसी के बीच खेला जायेगा। पहले दिन दूसरा मुकाबला वाईएमसीसी बनाम राइजिंग स्टार होगा।
लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे। फाइनल 1 मार्च को खेला जायेगा।
मैचों के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसके मुख्य संरक्षक प्रभापति पासवान हैं और आयोजन अध्यक्ष की जिम्मेवारी पूर्व रणजी प्लेयर सुनील सिंह को सौंपी गई है। इस समिति में उपाध्यक्ष के तौर पर पूर्व रणजी प्लेयर देवकीनंदन दास और प्रशिक्षक रंजीत भट्टाचार्या होंगे। संयुक्त सचिव पूर्व क्रिकेटर धनंजय सिंह और पूर्व रणजी प्लेयर प्रमोद कुमार होंगे। आयोजन समिति के अन्य सदस्य पूर्व बिहार जूनियर क्रिकेटर मनोज कुमार, पूर्व विश्वविद्यालय प्लेयर संजय कुमार होंगे।
मैचों के कार्यक्रम
ग्रुप बंटवारा
ग्रुप ए : पेसू, राजवंशीनगर सीसी, ईआरसीसी
ग्रुप बी : वाईएमसीसी, राइजिंग स्टार, अधिकारी इलेवन
कार्यक्रम
25 फरवरी
पेसू बनाम राजवंशीनगर सीसी (सुबह नौ बजे से)
वाईएमसीसी बनाम राइजिंग स्टार (दोपहर 1 बजे से)
26 फरवरी
ईआरसीसी बनाम राजवंशीनगर सीसी (सुबह नौ बजे से)
अधिकारी इलेवन बनाम राइजिंग स्टार सीसी (दोपहर 1 बजे से)
27 फरवरी
पेसू बनाम ईआरसीसी (सुबह नौ बजे से)
वाईएमसीसी बनाम अधिकारी इलेवन (दोपहर 1 बजे से)
28 फरवरी
पहला सेमीफाइनल : टॉप ऑफ ग्रुप ए बनाम सेकेंड टॉप ऑफ ग्रुप बी
दूसरा सेमीफाइनल : टॉप ऑफ ग्रुप बी बनाम सेकेंड टॉप ऑफ ग्रुप ए
1 मार्च
ग्रैंड फाइनल