प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 की शुरुआत दो दिसंबर को होना तय है। इसके लिए ऑक्शन 8 और 9 सितंबर को मुंबई में होगी। अगले सीजन की होने वाली नीलामी में कुल 500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। अगले सीजन की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों के रिटेन कर लिया है। कुल 84 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। रिटेन खिलाड़ी की सूची में प्रदीप नरवाल, नवीन कुमार, अर्जुन देशवाल और असलम इनामदार जैसे दिग्गज के नाम शामिल हैं।
प्रो कबड्डी सीजन 10 प्लेयर ऑक्शन से पहले कुल 22 एलीट खिलाड़ियों को अलग-अलग फ्रेंचाइजी ने रिटेन्ड प्लेयर्स की सूची में शामिल किया है। प्रदीप नरवाल और सुरेंदर गिल को यूपी योद्धा ने रिटेन खिलाड़ी के तौर पर कायम रखा है जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स ने अर्जुन देशवाल को रिटेन किया है और पुनेरी पलटन ने असलम इनामदार और अबिनेश नादराजन को रिटेन्ड प्लेयर्स की सूची में रखा है।
रिटेन होने वाले खिलाड़ियों को तीन सूची एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स, रिटेन्ड यंग प्लेयर्स और मौजूदा न्यू यंग प्लेयर्स में बांटा गया है। कुल 84 रिटेन प्लेयरों में 22 एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स कैटेगरी से, 24 रिटेन्ड यंग प्लेयर्स से और 38 मौजूदा न्यू यंग प्लेयर्स कैटेगरी से हैं।
रिटेन्ड प्लेयर्स की सूची यह है
यूपी योद्धा
प्रदीप नरवाल
नितेश कुमार
सुमित
आशू सिंह
सुरेंदर गिल
अनिल कुमार
महिपाल
जयपुर पिंक पैंथर्स
अर्जुन देशवाल
सुनील कुमार
अजित वी कुमार
रेजा मीरबाघेरी
भवानी राजपूत
साहुल कुमार
अंकुश
अभिषेक के.एस
आशीष
देवांक
पटना पाइरेट्स
नवीन शर्मा
त्यागराजन युवराज
रंजीत वेंकटरमण नाइक
अनुज कुमार
सचिन
नीरज कुमार
मनीष
यू मुम्बा
सुरिंदर सिंह
जय भगवान
हेइदराली एकरामी
शिवांश ठाकुर
प्रणय विनय राणे
रिंकू
शिवम
रूपेश
सचिन
तेलुगू टाइटन्स
प्रवेश भैंसवाल
रजनीश
मोहित
नितिन
विनय
तमिल थलाइवाज
अजिंक्य अशोक पवार
सागर
हिमांशू
एम. अभिषेक
साहिल
मोहित
आशीष
नरेंदर
हिमांशू
जतिन
पुनेरी पलटन
असलम मुस्तफा इनामदार
अबिनेश नादराजन
गौरव खत्री
संकेत सावंत
पंकज मोहिते
मोहित गोयत
आकाश संतोष शिंदे
बादल तकदीर सिंह
आदित्य तुषार शिंदे
बंगाल वॉरियर्स
वैभव भाऊसाहेब गरजे
आर गुहान
सुयोग बबन गायकर
प्रशांत कुमार
हरियाणा स्टीलर्स
के प्रपंजन
विनय
जयदीप
मोहित
नवीन
मोनू
हर्ष
सनी
गुजरात जायंट्स
मनुज
सोनू
राकेश
रोहन सिंह
प्रतीक दहिया
दबंग दिल्ली
नवीन कुमार
आशीष नरवाल
सूरज पंवार
विजय
मनजीत
बेंगलुरु बुल्स
नीरज नरवाल
भरत
सौरभ नांदल
अमन
यश हुडा

