नोएडा, 11 नवंबर। गुजरात जाएंट्स को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा है। तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए सीजन के 47वें मैच में गुजरात को -40-27 के अंतर से हरा दिया। इस सीजन की पांचवीं जीत ने पटना को अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।
पटना के लिए अयान ने 10 अंक लिए जबकि देवांक ने छह अंक जुटाए। संदीप ने भी पांच अंक का योगदान दिया। डिफेंस में दीपक ने चार और शुभम ने तीन अंक लिए। गुजरात के लिए गुमान सिंह ने पांच अंक जुटाए जबकि राकेश ने चार अंक लिए। डिफेंस में मोहित ने चार और जीतेंद्र ने तीन अंक लिए।
गुजरात ने इस अहम मैच में अच्छी शुरुआत करते हुए चार मिनट के भीतर 5-1 की लीड ले ली। पटना ने हालांकि वापसी की राह पकड़ी और सात मिनट की समाप्ति तक स्कोर 6-7 कर दिया। फिर अयान ने एक अद्भुत छलांग के साथ स्कोर बराबर कर दिया।
गुजरात ने इसके बाद दो अंक की लीड ली लेकिन फिर पटना ने 10वें मिनट की समाप्ति तक स्कोर फिर से बराबर कर लिया। ब्रेक के बाद पटना ने पहली बार मैच में दो अंक लीड ली। अब गुजरात के लिए सुपर टैकल आन था और परतीक ने अयान को सुपर टैकल करते हुए स्कोर 11-11 कर दिया।
इसके बाद देवांक की रेड पर दोनों टीमों को एक-ए अंक मिला। 14वें मिनट में गुजरात के लिए राकेश डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन लपक लिए गए। वह हालांक बोनस ले चुके थे। गुजरात फिर सुपर टैकल सिचुएशन में थे और इसक फायदा लेते हुए इस टीम ने 15-13 की लीड ले ली।
देवांक ने अगली रेड पर गुजरात को फिर सुपर टैकल सिचुएशन में धकेला और फिर डू ओर डाई रेड पर हिमांशु को लपक उसे आलआउट की ओर ले गए। और फिर इसे अंजाम देकर 19-16 की लीड बना ली। पटना ने आलइन के बाद लगातार दो अंक लिए और 21-16 स्कोर के साथ पाला बदला।
गुजरात ने हालांकि हाफटाइम के बाद वापसी की राह पकड़ी और लगातार दो अंक के साथ स्कोर 18-21 कर दिया। इसके बाद हालांकि पटना ने 1 के मुकाबले तीन अंक लेते हुए उसकी वापसी थामते हुए 24-19 की लीड ले ली। गुजरात के तीन रेडर्स-गुमान, परतीक और राकेश अंक नही ले पा रहे थे और इसी कारण यह टीम लगातार पिछड़ी हुई थी।
गुजरात के लिए सुपर टैकल आन था। संदीप ने गलती कराई और गुजरात को आलआउट की ओर धकेल दिया। 30 मिनट के बाद पटना ने 29-21 की लीड ले रखी थी। ब्रेक के बाद गुजरात को दूसरी बार आलआउट कर पटना ने 10 अंक की लीड ले ली,जिसे अयान और देवांक ने 13 कर दिया।
इसके बाद डिफेंस ने राकेश का शिकार कर 14 अंक की लीड के साथ अपनी टीम की जीत लगभग पक्की कर दी। पटना ने हालांकि इसके बाद भी दबाव बरकरार रखते हुए 38वें मिनट में गुजरात को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला। गुजरात ने सुपर टैकल के दो अंक हासिल किए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।