पटना। राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में वीवो प्रो कबड्डी लीग के तीसरे दिन टिकट के दाम घटने के बाद दर्शकों का टोटा हो गया है। यह तसवीर कुछ देर पहले की है जो बताती रही है ऑडियेंस स्टैंड पूरी तरह से खाली है। मैच शुरू होने में अभी चंद मिनट ही बचे हैं। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में मुश्किल से 200-250 दर्शक होंगे।
दर्शक कम होने की वजह यह भी है कि आज पटना पायरेट्स का मैच नहीं है। आज यानी सोमवार को पहला मैच दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाना है। दूसरा मैच पुनेरी पलटन और गुजरात फारचूनज्वायंट के बीच खेला जाना है। कल यानी मंगलवार को आराम का दिन है। पटना पायरेट्स का अगला मैच सात अगस्त को खेला जायेगा। घर में पटना को मिली दो हार के बाद यहां के कबड्डी फैंस निराश है और इससे भी दर्शक गायब हो रहे हैं। ऐसे आयोजकों द्वारा टिकट के रेट कम किये गये हैं।
पहले यह था टिकट का दाम
वीआईपी-1500 रुपए
वीवीआईपी-2500 रुपए
वीवीआईपी हॉस्पिलिटी-5000 रुपए
वीआईपी प्लेयर्स गैलरी-2000 रुपए
वीआईपी बॉलकोनी-1000 रुपए
प्रीमियम स्टैंड डी-800 रुपए
जेनरल स्टैंड डी-500 रुपए
जेनरल स्टैंड बी-500 रुपए
प्रीमियर स्टैंड बी-800 रुपए
अब यह है टिकट का दाम
वीआईपी-1200 रुपए
वीवीआईपी-2000 रुपए
वीवीआईपी हॉस्पिलिटी-4000 रुपए
वीआईपी प्लेयर्स गैलरी-1600 रुपए
वीआईपी बॉलकोनी-960 रुपए
प्रीमियम स्टैंड डी-640 रुपए
जेनरल स्टैंड डी-400 रुपए
जेनरल स्टैंड बी-400 रुपए
प्रीमियर स्टैंड बी-640 रुपए