पटना। वीवो प्रो कबड्ी लीग सीजन-7 में चल रही जयपुर पिंक पैंथर्स की दबंगई को दिल्ली के दबंगों ने समाप्त की। पिछले चार मैचों से चल रहे जयपुर के विजय क्रम को दिल्ली दबंग ने पटना में रोका और मैच 35-24 के अंतर से जीत लिया।
राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में चल रहे इस कबड्डी के महामुकाबले में जयपुर के डिफेंडरों ने पूरी तरह निराश किया वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के रेडर नवीन कुमार और चंद्रण रंजीत ने शानदार खेल दिखाया।
पटना लेग के तीसरे दिन खेले गए पहले मुकाबले के पहले हाफ में दबंग दिल्ली की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स पर भारी पड़ी। पहले हाफ में दबंग दिल्ली ने रेड से 9, टैकल से 5 और ऑल आउट से 2 अंक हासिल किये। पहले हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स ने रेड से 8 और टैकल से मात्र दो अंक लिये।
दूसरे हाफ में जयपुर के खिलाड़ियों ने बेहतर खेला पर अंकों के फासले को कम नहीं कर सके और उन्हें मैच गंवाना पड़ा।
पूरे मैच में दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने 12, चंद्रण रंजीत ने 10 और रवींद्र पहल ने 3, विशाल माणे ने 1, सैयद गफारी ने 1, विजय ने 1, जोगिंदर नरवाल ने 1 अंक हासिल किये। जयपुर की ओर से दीपक निवास हुड्डा ने 11, दीपक नरवाल ने 5, अंजिक्य पवार ने 2, अमित हुड्डा ने 2, निलेश शालुके ने 2 अंक हासिल किये।
दबंग दिल्ली ने रेड से 21, टैकल से 8, ऑल आउट से 4 और अतिरिक्त से 2 अंक हासिल किये। जयपुर पिंक पैंथर्स ने रेड से 19, टैकल से 3 और अतिरिक्त से 2 अंक हासिल किये।