पटना। महंत हनुमान शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा,पटना की बारहवीं कक्षा ( विज्ञान ) की छात्रा एवं राष्ट्रीय पिकलबॉल खिलाड़ी भूमि गुप्ता ने बिहार पिकलबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में पारसनाथ गार्डेन,रामनगरी,पटना में संपन्न हुई 8वीं बिहार राज्य सीनियर पिकलबॉल चैंपियनशिप के महिला एकल एवं महिला युगल स्पर्धाओं में चैंपियन होकर दोहरा खिताब प्राप्त किया है।
चैंपियनशिप का दोहरा खिताब जीतने पर आज महंत हनुमान शरण उ.मा.विद्यालय मैनपुरा,पटना की प्राचार्या डॉ.मुसर्रत जहां ने विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया व हौसला बढ़ाया गया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक गौरी शंकर ने चैंपियन भूमि गुप्ता को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने पर विद्यालय की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। भूमि को चैंपियन बनने पर कश्यप ग्रीन सिटी के रमारंजन सिंह ( अधिवक्ता ),एडिशनल एसपी पटना अजय कुमार व समाजसेवी नीलम गुप्ता ने बधाई दी है।