पटना। आगामी मार्च महीने महीने में वशिष्ठ नारायण मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वावधान में गणित शिरोमणि वशिष्ठ नारायण सिंह जी की पुण्य स्मृति में होने वाली प्रथम वशिष्ठ नारायण स्मृति कप क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां जोरों पर चल रही है।
तैयारियों पर चर्चा और समीक्षा को लेकर शनिवार को होटल रिपब्लिक में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा तथा संचालन फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मवीर पटवर्धन ने किया।
इस बैठक में टूर्नामेंट के आयोजन से संबंधित सभी बिंदुओं पर विचार कर कई निर्णय लिये गए। यह तय हुआ कि यह टूर्नामेंट बिहार का सबसे प्रतिष्ठित और स्तरीय टूर्नामेंट हो इसके लिए सभी संभव उपाय किए जाएंगे।
इस टूर्नामेंट में पूरे बिहार से आठ टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम में दो अंडर-19 खिलाड़ियों का होना अनिवार्य होगा। टूर्नामेंट के अंपायर बीसीसीआई पैनल के तथा स्कोरर बीसीए पैनल के होंगे। इस टूर्नामेंट के प्रचार प्रसार के लिए होडिंग बैनर एसोसिएशन से संपर्क किया गया है।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के सेवानिवृत्त पूर्व प्रबंधक व वरीय खिलाड़ी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है जिसमें श्री सिंह के अलावा राजकुमार वर्मा, पवन कुमार, नीरज सिंह राठौर, सौरभ चक्रवर्ती, ओपी तिवारी, आशीष सिन्हा शामिल हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में कई उपसमितियों का भी गठन किया जायेगा। वरीय क्रिकेटर कृष्णा पटेल के नेतृत्व में अर्चना राय भट्ट, संतोष कुमार, संतोष कुमार आदि को मीडिया कमेटी में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट के सभी मैच पटना में उपलब्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर के विकेट पर खेले जाएंगे।