परसरमा (सुपौल), 8 दिसंबर। शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज कुहली खेल मैदान परसरमा सुपौल में 10 दिसम्बर 2023 से होगा।
प्रतियोगिता के संयोजक सुपौल जिला क्रिकेट संघ के सचिव सह मुखिया रिंकू सिंह शेखावत ने बताया कि प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर, पूर्णियां, पटना, मधुबनी,सुपौल, कटिहार, गया और अररिया की टीम भाग लेगी।
उद्घाटन मैच ग्रुप ए में 10 दिसम्बर को मुजफ्फरपुर बनाम पूर्णिया टीम के बीच, 11 दिसम्बर सोमवार को पटना बनाम मधुबनी टीम के बीच, 12 दिसम्बर मंगलवार को ग्रुप ए का पहला सेमीफाइनल होगा। जबकि ग्रुप बी में 13 दिसम्बर को सुपौल बनाम कटिहार टीम के बीच, 14 दिसम्बर गुरुवार को गया बनाम अररिया टीम के बीच मैच होगा। 15 दिसम्बर शुक्रवार को ग्रुप बी का दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा।
16 दिसम्बर शनिवार को बिहार बनाम झारखण्ड महिला क्रिकेट मैच का आयोजन होगा।
17 दिसम्बर को शुभकामना कप क्रिकेट प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले ( फाइनल मैच) होगा।
संयोजक रिंकू सिंह शेखावत ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बिहार क्रिकेट संघ के तमाम स्टेट लेवल के खिलाड़ी खेलेंगें।
प्रतियोगिता के सचिव अनुज कुमार सिंह कन्हैया ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच में बंगाल से आई चीयर्स गर्ल्स अपना जलवा बिखेरेगी।
प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कमिटी का गठन किया गया है, जिसमें सुपौल जिला क्रिकेट संघ के सचिव सह मुखिया रिंकू सिंह शेखावत को संयोजक, पवन कुमार सिंह को अध्यक्ष, सुभाष कुमार सिंह को उपाध्यक्ष और अनुज कुमार सिंह को सचिव बनाया गया है। जबकि 101 क्रिकेट प्रेमी को सदस्य बनाया गया है।

