29 C
Patna
Wednesday, September 25, 2024

पूर्णिया में गणतंत्र कप carrom competition की तैयारियां जोरो पर

पूर्णिया, 3 जनवरी। आगामी 7 जनवरी से गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले गणतंत्र कप कैरमबोर्ड प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम दौर में है। विशाल कॉम्प्लेक्स परिसर होदा मार्केट खीरु चौक भट्टा बाजार पूर्णिया में आयोजित होने जा रही इस प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर बैठक कैरमबोर्ड के जाने-माने वरिष्ठ खिलाड़ी मो मंजर मोहशिम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा , मो नैयर अली, जितेन्द्र कुमार सिन्हा “गोपी”, दिग्विजय सिंह, आदि ने भाग लिया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कैरम बोर्ड प्रतियोगिता नाक आउट आधार पर खेली जाएगी। विभिन्न आयु वर्ग के निर्धारित हेतु आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विद्यालय आई कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की छाया प्रति अनिवार्य रूप से जमा व दिखाना होगा।

हरिओम झा ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित गणतंत्र कप सिनियर नागरिक 50 वर्ष उम्र से अधिक के खिलाड़ियों के साथ – साथ , खिलाड़ियों के विशेष अनुरोध पर ओपन टू ऑल प्रतियोगिता, अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग एवं अंडर 14 वर्ष बालिका वर्ग में आयोजित की जा रही है। इच्छुक खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन दिनांक 05/01/2024 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म हरिओम स्पोर्ट्स से प्राप्त व जमा कर सकते हैं।

संध्या 6 00 बजे से संध्या 7:30 बजे के बीच मुकाबला सिनियर नागरिक, ओपन टू ऑल एवं अंडर 14 बालक एवं बालिका वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित कर खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल का माहौल बनाना एवं खिलाड़ियों को खेलने का अवसर देना ही हम सबों का एक मात्र उद्देश्य है। कैरमबोर्ड प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। कैरमबोर्ड प्रतियोगिता के मैच रेफरी मो मंजर मोहशिम एवं सैयद जब्बार हुसैन साहब होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights