अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 31वीं भागीरथी गंगा ट्रॉफी बी डिवीजन क्रिकेट लीग का दूसरा मैच फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ब्लू और काली मंदिर क्रिकेट क्लब बी के बीच अररिया कॉलेज स्टेडियम में खेला गया। निर्धारित 30-30 ओवरों के इस मैच में टॉस एफसीए ब्लू ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
एफसीए ब्लू ने 30 ओवर में 7 विकेट के नुक़सान पर 211 रन बनाए। अभिषेक गुप्ता ने 51 रन, रोहित शर्मा ने 48 रन, जितेंद्र कुमार ने 29 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। केएमसीसी के पंकज कुमार ने 3 विकेट, मनीष कुमार ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में केएमसीसी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 20 ओवर में 114 रनों पर पवेलियन लौट गई। केएमसीसी बी के बल्लेबाज आलोक राज ने 18 रन, मृत्युंजय कुमार ने 13 रन बनाए। एफसीए ब्लू की ओर से प्रेम कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया और 6 बैटर को पवेलियन भेजा। सरोज कुमार और रितेश झा ने 2-2 विकेट विकेट लिए।
मैच के अंपायर उज्जवल कुमार और गौरव कुमार थे। स्कोरिंग अमन राज ने किया। इस अवसर ओम प्रकाश जायसवाल, कुमार अनामी शंकर, विवेक प्रकाश, अमित सेनगुप्ता, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे। कल का मैच आयुष इलेवन और दुर्गा मंदिर क्रिकेट क्लब के बीच होगा।