मधुबनी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त मधुबनी जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गए पूल ए के मैच में टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी ने जानकी क्रिकेट क्लब, जयनगर को 15 रनों से हराया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए राज्य स्तरीय खिलाड़ियों से सुसज्जित टाउन क्रिकेट क्लब, मधुबनी ने 45 ओवर में 10 विकेट खोकर 277 रन बनाए।
संजय ने 12 रन, अंकुश राज ने 29 रन, अभिनव मिश्रा ने 23, उत्कर्ष भाष्कर ने 34, आदर्श राज ने 45, प्रेम प्रियांक ने 80 रन बनाए। प्रभात ने 56 रन देकर 4 विकेट, अंकित 64 रन देकर 3 और प्रफुल्ल प्रभाकर ने 53 रन देकर 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जानकी क्रिकेट क्लब, जयनगर की टीम 262 रन पर ऑल आउट हो गई। अंकित ने 92, शिवम ने 49 रनों का योगदान दिय। आर्या चौधरी ने 4 विकेट, प्रेम प्रियंक और रिपुंजय ने 2-2 विकेट लिए। मैच में निर्णायक अमरेन्द्र पाण्डेय और मुकेश ठाकुर थे।
आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टाउन क्रिकेट क्लब के प्रेम प्रियंक को दिया गया। यह जानकारी सतीश कुमार ने दी। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव काली चरण, उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, संयुक्त सचिव पंकज राठौर ,संयोजक नवीन गुप्ता, तकनीकी प्रमुख शुभम श्रीवास्तव, मिहिर झा संहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे।