हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रहे वैशाली जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के तीसरे चरण के दूसरे दिन का मैच दीप नारायण सिंह क्रिकेट क्लब, लालगंज एवं संत जोंस क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। जिसमें डीएनएस की टीम ने एसजेसीसी की टीम को एकतरफा मुकाबले में 264 रनों से पराजित कर दिया।

महुआ के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच का टास डीएनएस क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 25-25 ओवर के निर्धारित मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे डीएनएस क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने निर्धारित 25 ओवर में कमजोर गेंदबाजी के समक्ष 369 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का अब तक का उच्चतम स्कोर है। अपने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का पहला शतक लगाते हुए प्रशांत कुमार ने 121 रनों की पारी खेली। वही विश्वजीत कुमार भी अपने शतक से 04 रन दूर रहते हुए 96 रन एवं रोहित पांडेय ने 87 रनों की पारी खेली। एसजेसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरव कुमार ने 02 विकेट एवं सुमन कुमार एवं किशोर कुमार ने 01-01 विकेट लिए।

370 रनों के बड़े विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरे एसजेसीसी के बल्लेबाजो ने डीएनएस के गेंदबाजों के समक्ष अपने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 105 रन बना कर आलआउट हो गई और यह मैच 264 रनों से हार गई। अपने टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज कुछ विशेष नही कर पाए। डीएनएस क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन कुमार, आलम एवं अमित कुमार ने 02-02 विकेट लिए। जबकि रंजय कुमार, श्रीहरि, राकेश कुमार एवं रोहित कुमार ने 01-01 विकेट लिए। बुधवार को प्रतियोगिता के तीसरे चरण के तीसरे मैच में एसजेसीसी क्रिकेट क्लब एवं लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला जाएगा।



