मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में चल रहे बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तिरहुत जोन के अंतर्गत खेले गए मैच में सारण ने मुजफ्फरपुर को सात रनों से पराजित किया।
सारण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में प्रशांत सिंह के 27 रन और गजल मोहम्मद के नाबाद 17 रन की उपयोगी पारी के सहारे सभी विकेट खोकर 93 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुजफ्फरपुर के मोहित कुमार 8 रन देकर 3, देवाशीष ने 12 रन देकर 3 और वचस्पति ने 20 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की पूरी टीम 18.5 ओवरों में सारण के गेंदबाज प्रशांत सिंह के पंजों में फंस गई और पूरी टीम 86 रन पर ढेर हो गई। चिरंजीवी ठाकुर ने 19 और राहुल कुमार ने 29 रनों का योगदान दिया। प्रशांत सिंह ने 15 रन देकर 5, रोहित और प्रशांत कुमार सिंह दो-दो सफलताएं हासिल की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशांत सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।







