36 C
Patna
Saturday, July 27, 2024

ऑल इंडिया डाक शतरंज के राजा बने प्रदीप

पटना। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग के इंडोर हॉल में संपन्न हुई 34वीं ऑल इंडिया पोस्टल शतरंज चंैपियनशिप का खिताब तमिलनाडु के टॉप रेटेड प्रदीप कुमार (2276) ने स्विस नियम के अनुसार जीत लिया। बिहार के गत विजेता रहे सुधीर कुमार सिन्हा (2081) इस बार दूसरे स्थान पर रहे। दोनों खिलाडिय़ों के छह-छह अंक रहे।

बिहार परिमंडल डाक खेलकूद बोर्ड द्वारा आयोजित इस चंैपियनशिप के अंतिम (सातवें) राउंड में आज टॉप बोर्ड पर सफेद मोहरों से प्रदीप कुमार और सुधीर कुमार काले मोहरों से आमने-सामने थे। सिसिलियन डिफेंस में बाजी शुरू हुई लेकिन दोनों एक-दूसरे के मूव को समझते हुए बाजी ड्रॉ पर समाप्त कर अंक बांट लिये। अंतिम राउंड के बाद भी दोनों खिलाड़ी अपराजेय रहे। लेकिन प्रदीप बेहतरीन पोजीशन होने की वजह से चंैपियन बने जबकि सुधीर सिन्हा स्वीस रूल्स से उपविजेता बने। इस तरह से गत चैिपयन सुधीर सिन्हा खिताब बचाने में नाकाम रहे जबकि बिहार के कुणाल (5 अंक) 14वें एवं वाईपी श्रीवास्तव (4 अंक) लेकर 23वें स्थान पर रहे।

शनिवार को खेले गये अंतिम राउंड में 13 बाजी बराबरी पर समाप्त हुई। सफेद मोहरों से खेलते हुए 16 बाजीगरों ने जीत हासिल की। काले मोहरों से 12 खिलाडिय़ों ने बाजी मारी। चीफ आर्बिटर देवाशीष बरुआ, डिप्टी चीफ आर्बिटर अरविन्द कुमार सिंह, नंद किशोर आर्बिटर पिंकी बनर्जी, एसएम इकबाल, राहुल और मिलन झा ने चैंपियनशिप के मैचों का सफलतापूर्वक संचालन किया।

पुरस्कार वितरण
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के आज निधन हो जाने के कारण समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री कानून, न्याय, संचार एवं इलेक्ट्रानिक व सूचना प्रौद्योगिकी रविशंकर प्रसाद नहीं आ सके। हालांकि वह एयरपोर्ट पर आ गये थे। लेकिन वहीं से फिर दिल्ली लौट गये। सादे समारोह में टीम स्पर्धा एवं एकल के विजेता, उपविजेता और तीसरा स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों व अन्य को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण बिहार परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल एमई हक ने किया।

गणितज्ञ आनंद के साथ कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सम्मानित
समारोह में देश के याति प्राप्त गणितज्ञ सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के अलावे अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों मुस्कान सिंह (बास्केटबॉल), खुसबू कुमारी व रागिनी कुमारी (हैंडबॉल), प्रकृति सिंह (अथलेटिक्स) और वाईपी श्रीवास्तव (शतरंज) को विशेष रूप से स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। सभी का स्वागत पूर्वी क्षेत्र पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने किया। मौके पर शतरंज पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन चीफ पोस्ट मास्टर जनरल उत्तरी क्षेत्र अशोक कुमार ने किया।

चैंपियनशिप के टॉप 10 खिलाड़ी
प्रदीप कुमार-तमिलनाडु (6-32.5)
सुधीर कुमार सिन्हा-बिहार (6-32)
पी. महेश्वरन-तमिलनाडु (5.5-34.5)
त्रेलोक्य नंदा-असम (5.5-30)
राजीवधर-असम (5.5-29)
ववन कुमार-तमिलनाडु (5.5-28)
शेर सिंह-राजस्थान (5-29.5)
सोनी कृष्ण-दिल्ली (5-29.5)
रवि कुमार गौतम-राजस्थान (5-29)
मनोज कुमार पाणिग्रही-ओड़िशा (5-27)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights