रांची। रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग में पॉवर क्लब, गोस्वामी सीसी और रेलवे यूथ Sports ने जीत हासिल की।

Ground-nehru
पावर क्लब Vs ऑक्सफ़ोर्ड क्लब
ऑक्सफ़ोर्ड क्लब- 26.5 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट इख़लाक़ 20 रन, सुमित 13 रन, अमरदीप 3/12,आकाश 2/21,धीरज 2/5
पावर क्लब-19.5 ओवर में छह विकेट पर 93 रन राहुल रावल 40 रन, स्वराज 19 रन, फरमान 4/20,वशीद 2/32
पावर क्लब चार विकेट से जीता


Ground- Golchakkar
गोस्वामी सीसी बनाम आरसीएफसी सी
आरसीएफसी C : 34.1 ओवर में 177 रन पर ऑल आउट अर्थ 33 रन,साहिल 31 रन, आदित्य 21 रन, लकी नाबाद 20 रन, आशीष 2/26,लवण्या 2/31
गोस्वामी सीसी : 28ओवर में 3 विकेट पर 180 रन, लवन्या नाबाद 76 रन, अमन 52 रन, अक्षत 2/26
गोस्वामी सीसी 7 विकेट से जीता

Ground-DIG
रेलव यूथ स्पोर्ट्स VS जूनियर तरुण संगम
जूनियर तरुण संगम-32 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन, सुशांत 40 रन,अभिलाष 40 रन, परवीन 3/25,उत्तम 2/39
रेलवे यूथ स्पोर्ट्स-25 ओवर में चार विकेट पर 157 रन, परवीन 53 रन,रुद्र 38 रन,रोहित 21 रन, अमन 1/29
रेलवे यूथ स्पोर्ट्स 6 विकेट से जीता