पटना। पटना जिले के मसौढ़ी बाजार के डीएन कॉलेज ग्राउंड पर चल रहे प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल अंडर-14 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में पीएमसीएच क्रिकेट एकेडमी ने एओसी हाजीपुर को चार विकेट से पराजित किया।
टॉस एओसी हाजीपुर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन बनाये। रितेश ने 17, ऋतुराज ने 12 रन बनाये। अनीस ने 10 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
जवाब में पीएमसीएच क्रिकेट एकेडमी ने 20.4 ओवर में छह विकेट पर 104 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अंकित राज ने 32 रन और सुमित राज ने 29 रन बनाये। शशांक भारती ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाये। अनीश को वरुण सिंह (कोच यंग बॉयज क्रिकेट एकेडमी मसौढ़ी) ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।